Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी क्षेत्र में बीते अक्टूबर माह में सलाम होटल के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की एक घटना हुई थी. इस घटना का सीसीटीवी भी वायरल हुआ था, साथ ही इसमें 20 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी गई थी. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक  मुख्य आरोपी पवन उर्फ कल्लू गिरफ्तार नहीं कर सकी है. वे दोनों अभी भी फरार चल रहे हैं. बता दें कि इस घटना का खुलासा करने में पुलिस को काफी दिन लग गए. खुलासा करने के बाद छह लोगों की इसमें अब तक गिरफ्तारी हुई थी.


एक लाख का इनाम है पवन उर्फ कल्लू


पवन पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसने प्रॉपर्टी विवाद में अपने दो भाइयों की हत्या कर दी थी. अपने भाइयों की हत्या में फरार चल रहे पवन उर्फ कल्लू की मदद करने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने लोनी भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बेहद करीबी धनुष गुर्जर को गिरफ्तार किया है. धनुष गुर्जर विधायक नंदकिशोर गुर्जर का करीबी है, वह लगातार उनके साथ रहता है.


बताते चलें कि धनुष गुर्जर पवन उर्फ कल्लू के लगातार संपर्क में था. यह दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. पवन उर्फ कल्लू अपने दो भाइयों की हत्या कर चुका है. वह लोनी के सिरोली गांव का रहने वाला है. उसके पिता ने दो शादियां की थी, पहली पत्नी से पवन और दूसरी पत्नी से तीन बेटे थे. पवन के भाई जैनेंद्र और सुरेंद्र उसे प्रॉपर्टी का हिस्सा नहीं दे रहे थे, इसी के चलते सबसे पहले उसने जैनेंद्र की हत्या की, इस हत्या में गवाह बने दूसरे भाई सुरेंद्र की भी 6 महीने के भीतर हत्या कर दी. दोनों हत्या में पवन शामिल बताया गया है, तभी से वह पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.


गोरखपुर में दरोगा ने कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या ,उस शोभायात्रा में लगी थी ड्यूटी जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए
 
होटल के बाहर फायरिंग कर फैलाई थी दहशत


एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा के अनुसार सलाम होटल के फायरिंग में अंकुर और अंश भी थे. जिन्होंने होटल के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया. सूत्रों के अनुसार पवन और धनुष में लगातार संपर्क रहा. सलाम होटल के मालिक का नंबर भी धनुष गुर्जर ने ही मुहैया कराया. पुलिस लगातार सलाम होटल में फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है. जिसमें धनुष गुर्जर का नाम भी शामिल होता दिखाई दिया.


दोनों भाइयों की हत्या के खौफ से तीसरे भाई ने किया समझौता


संपत्ति विवाद में जैनेंद्र हत्या के मामले में धनुष पहले मुकदमे का वादी बना था. पवन ने एक-एक कर दो भाइयों की हत्या कर दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. इसके बाद धनुष की पवन से नजदीकी भी बढ़ गई. इसमें जीवित तीसरे भाई में दहशत पैदा हो गई, उसके अंदर पवन का खौफ बैठ गया, क्योंकि पवन पहले ही अपने दो सौतेले भाइयों की हत्या कर चुका था. जिससे पवन का तीसरा सौतेला भाई बहुत ही भयभीत हो गया था. तीसरे भाई ने पवन उर्फ कल्लू से समझौता कर लिया था. समझौता कराने में मुख्य भूमिका धनुष गुर्जर की ही रही.


पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी पवन उर्फ कल्लू की मदद करने के मामले में धनुष गुर्जर की गिरफ्तारी कर ली है. इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार की जा चुकी है. पुलिस लगातार पवन उर्फ कल्लू की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से पवन अभी दूर है. मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है.


Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम के नाम पर बीजेपी में मंथन जारी, पुष्कर सिंह धामी रेस में आगे