'जबतक संभल DM नहीं कहेंगे, किसी को नहीं जाने देंगे', राहुल गांधी को रोकने पर बोले एडिशनल कमिश्नर
एडिशनल कमिश्नर दिनेश पी ने कहा कि राहुल गांधी को वापस दिल्ली भेज दिया गया है. फिलहाल संभल के हालात नॉर्मल हैं. जब तक संभल के डीएम नहीं कहेंगे तब तक किसी को वहां जाने नहीं दिया जाएगा.
Rahul Gandhi Sambhal Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल जाने से रोक दिया गया है. पुलिस की ओर से उन्हें दिल्ली-यूपी बॉर्डर से वापस भेज दिया गया. गाजियाबाद के एडिशनल कमिश्नर दिनेश पी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को दिल्ली भेज दिया गया है. जब संभल के हालात सामान्य नहीं होंगे किसी को नहीं जाने दिया जाएगा.
एडिशनल कमिश्नर दिनेश पी ने कहा कि राहुल गांधी को वापस दिल्ली भेज दिया गया है. फिलहाल संभल के हालात नॉर्मल हैं. जब तक संभल के डीएम नहीं कहेंगे तब तक किसी को वहां जाने नहीं दिया जाएगा. वहीं राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस की ओर से सुबह से ही तैयारी की गई थी. गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था और बैरिकेटिंग की गई थी.
गाजियाबाद से राहुल गांधी को लौटाया
राहुल गांधी का काफिला जब दिल्ली बॉर्डर तक पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया, जिसके बाद दोनों तरफ घंटे तक रस्साकशी चली. राहुल गांधी ने पुलिस से उन्हें अकेले ले जाने का अनुरोध किया लेकिन इससे इनकार कर दिया. इस दौरान राहुल गांधी गाड़ी से बाहर निकल संविधान की प्रति भी लहराते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष होने के नाते ये उनका अधिकार बनता है कि वो संभल जाकर देखें कि वहां क्या हुआ है लेकिन, हमें वहां जाने नहीं दिया जा रहा.
राहुल गांधी ने कहा मैंने पुलिस को अकेले जाने का भी प्रस्ताव दिया, मैं अकेले पुलिस की गाड़ी में जाने को तैयार हूं लेकिन फिर भी हमें रोका जा रहा है. ये नया हिन्दुस्तान है जहां पीड़ितों से मिलने नहीं दिया जा रहा है, संविधान को खत्म किया जा रहा है. गाजीपुर से लौटने के बाद वो सीधा संसद की ओर चले गए. बता दें कि राहुल गांधी के संभल दौरे को देखते हुए डीएम राजेंद्र पैंसिया ने इस संबंध में पड़ोसी जिलों को चिट्ठी लिखी थी और राहुल गांधी को बॉर्डर पर ही रोकने के निर्देश जारी किए थे.
मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद की भी होगा सर्वे? इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई