Delhi-NCR News: कोविड-19 (Covid-19) के कारण दो साल बाद कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू हो रही है. प्रशासन यात्रा की तैयारी करने का दावा कर रहा है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सभी कांवड़ियों पर फूलों से वर्षा करने के आदेश दिए हैं जबकि हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली जाने के लिए गाजियाबाद के जिस रास्ते का इस्तेमाल कांवड़िए करेंगे उसकी हालत बदहाल है.


गाजियाबाद में सड़क पर 300 गड्ढे ने बिगाड़ा खेल


गाजियाबाद में नए बस अड्डे से लेकर मोदीनगर तक सड़कों में छोटे-बड़े लगभग 300 गड्ढे मौजूद हैं, जिनको अभी तक सही नहीं किया गया है. एक तरफ कावड़ियों पर फूलों की बारिश होगी और दूसरी तरफ पैर में कंक्रीट चुभेंगे. दरअसल गाजियाबाद-मेरठ रोड पर रैपिड मेट्रो ट्रेन का काम चल रहा है जिसके चलते सड़क को कई जगह से खोदा गया है. साथ ही सड़क को बनाया भी गया है लेकिन बेतरतीब तरीके से सड़क बनाने से यह कई जगह से टूट चुकी है जिसके कारण आने वाले समय में कांवड़ियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


Prayagraj News: स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के तबादले पर क्यों नाराज हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बताई वजह


शिविर से  लेकर सीसीटीवी की व्यवस्था, पर सड़क बदहाल


जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया 2 वर्षों से कोविड की वजह से कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित थी. गाजियाबाद से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा तक इसी रास्ते से निकलते हैं इसको लेकर मुख्यमंत्री बड़ी बैठक कर रहे हैं. सभी तैयारी की जा रही है. मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे और सीसीटीवी की व्यवस्था की जाएगी. इस रास्ते पर रैपिड रेल का कार्य चल रहा है उन्हें भी आज बैठक में बुलाया गया है. पहले भी उनके साथ मीटिंग की गई है. 9 जुलाई तक एनसीआरटीसी में गड्ढे भरने की बात कही गई है. कावड़ शुरू होने से पहले ही सभी व्यवस्थाओं को ठीक कर दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें -


Uttar Pradesh के हेल्थ डिपार्टमेंट में 'अनोखा ट्रांसफर', मृतकों का तबादला, एक व्यक्ति को मिली दो पोस्टिंग