Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो रही है. प्रदेश के चुनाव को 7 चरणों में बांटा गया है और इन चुनाव के लिए अब जोरो शोरो से तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, चाहे बात चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की हो, या चुनावों को ठीक ढंग से कराने वाले पुलिस प्रशासन के ऊपर जिम्मेदारियों की हो, सभी चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियां कर रहे हैं.
 
सवेंदनशील बूथ की हो रही है पहचान


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गाजियाबाद में पोलिंग बूथ और स्टेशन पर खास ध्यान दिया जा रहा है. दरअसल प्रशासन ऐसे पोलिंग स्टेशन और बूथ की पहचान कर रही है जहां पर मतदाताओं को मतदान करने में दिक्कत हो सकती है. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी मतदान केंद्र और बूथ पर अप्रिय घटना ना हो इसके लिए प्रशासन ने ऐसे पोलिंग बूथ की पहचान कर ली है और यहां पर अतरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.


किसी को मतदान करने में ना हो तकलीफ


गाज़ियाबाद के एसएसपी पवन कुमार ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कुछ ऐसे पोलिंग बूथ होते हैं जहां या तो मतदाताओं की संख्या कम होती है या किसी जाति विशेष का दबदबा होता है या वहां पर कोई खास पार्टी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने का दवाब बनाती हैं. इन सभी से मतदाताओं को छुटकारा दिलाने के लिए जिले में संवेदनशील मतदान केंद्रों और बूथों की पहचान की जा रही है. यहां पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक वीडियोग्राफी कराई जाएगी जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो. मतदान केंद्रों के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिससे मतदाता आराम से मतदान कर सकें. उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादातर शहरी मतदान केंद्रों पर ऐसी समस्या सामने नहीं आती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार मतदाताओं को परेशानी हो जाती है.


संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 30


वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए जिले के एसपी ग्रामीण इराज राजा ने बताया की गाजियाबाद में फिलहाल 30 ऐसे मतदान केंद्र है जो संवेदनशील है, पहले इसकी संख्या 190 थी, वहीं 30 ऐसे भी मतदान केंद्र है जो क्रिटिकल माने जाते है. अगर संवेदनशील की बात करें तो लगभग 40% ऐसे मतदान केंद्र लोनी क्षेत्र में पड़ते है, फिलहाल प्रशासन ने 30 मतदान केंद्र और लगभग 100 बूथों को वल्नरेबल के रूप में चिन्हित किया है. वहीं पूरे जिले में 728 मतदान केंद्र और 3353 बूथ हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर CM योगी की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


UP Election: नितिन अग्रवाल ने यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद से दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी भी छोड़ी