UP MLC Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में अब विधान परिषद चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. 9 अप्रैल को विधान परिषद के लिए चुनाव होना है. ऐसे में गाजियाबाद प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. गाजियाबाद के जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जनपद में कुल 798 मतदाता है जिनके लिए कुल 11 मतदान स्थल बनाए गए हैं. चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं. मतदान स्थल पर पुलिस प्रशासन के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी.
एमएलसी चुनाव को लेकर तैयारी
गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार ने कहा कि एमएलसी चुनाव के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए खास इंतजाम किए हैं. मतदान स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. पार्टियां कल रवाना हो जाएंगी. विधान परिषद चुनाव के लिए सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा. इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस क्षेत्र में एकदम शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जाएगा.
सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम
डीएम से जब ये सवाल किया गया कि इस क्षेत्र में कितने बूथ संवेदनशील है कितने अति संवेदनशील है तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि जनपद में 11 मतदान केंद्र है और सभी मतदान स्थलों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है सभी जो हमारे उप जिला अधिकारी गण हैं वो जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे. क्योंकि मतदान केन्द्रों पर समुचित संख्या में पुलिस बल तैनात हैं ऐसे में कोई संवेदनशील है कोई अति संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कहा कि सभ मतदाता बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-