अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं, अफगानिस्तान में फंसे भारतीय लोगो को सुरक्षित वतन वापस लाने का कार्य भी लगातार जारी है. बीते दिन वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट से 148 भारतीय नागरिकों को लेकर गुजरात पहुंचा है जहां अपनो का इंतजार कर रहे लोगों में बेहद खुशी दिखी.
बता दें, भारतीय वायुसेना का विमान C-17 ग्लोबमास्टर के देश की धरती पर उतरते ही अपनों का इंतजार कर रहे लोगों के आंखों से खुशी के आंसू छलक गए. साथ ही उनके मुंह से भी हिंदुस्तान जिंदाबाद और वंदेमातरम के नारे निकलने लगे.
भारतीय नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट वतन लाया गया
जिस तरीके से भारतीय हुकूमत ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों के वतन वापसी के लिए ऑपरेशन एअरलिफ्ट चलाया उसकी सराहना चारों तरफ हो रही है. बता दें, सबसे ज्यादा सराहना भारतीय वायु सेना के उन जवानों की हो रही है जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर भारतीय नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट से हिंदुस्तान की सरजमी पर लेकर आए.
आपको बता दें वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान बीते दिन सुबह अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट से 148 भारतीय नागरिकों को लेकर उड़ान भरी जिसके बाद गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पहुंचा. सभी भारतीय नागरिकों का जोरदार स्वागत हुआ और हिंदुस्तान जिंदाबाद और वंदे मातरम के नारे भी लगाए गए. उसके बाद वायुसेना का विमान सभी भारतीय नागरिकों को लेकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वायु सेना के हिंडन एयर बेस पहुंचा जहां पर उन सभी भारतीय नागरिकों को सही सलामत विमान से उतारा गया. जिसके बाद जो वायु सेना के एयरपोर्ट की औपचारिकताएं होती है उसे पूरी की गई और उसके बाद सभी भारतीय नागरिकों को वायु सेना के बस में बिठा कर हिंडन एयरबेस से बाहर लाया गया.
सुरक्षा का पूरा ख्याल भी रखा गया- लौटे नागरि
हिंडन एयर बेस से बाहर निकलते ही उन भारतीय नागरिकों से खास बात एबीपी ने की उन्होंने बताया कि वहां स्थिति बेहद खराब है. चारों तरफ हिंसा देखने को मिल रही है. ऐसे में वो काफी ज्यादा डरे हुए थे लेकिन जिस तरीके से भारत सरकार ने उन्हें अफगानिस्तान से वतन वापस लाने का काम किया है वह बेहद सराहनीय है. उससे कई ज्यादा सराहनीय भारत की वायु सेना का है जिसने काबुल के हवाई अड्डे से भारतीय नागरिकों को वतन वापसी ही नहीं कराई बल्कि उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल भी रखा.
यह भी पढ़ें.