Ghaziabad Ambulance Fire News: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के एक अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस में आग लग गई. आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्कि सर्किट बताया जा रहा है. एंबुलेंस मरीज को लेकर आई थी और अस्पताल के बाहर खड़ी थी. सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा. दमकल विभाग ने अस्पताल के फायर फाइटिंग और अपनी गाड़ी से आग पर काबू पाया.
गाजियाबाद में दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया की गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में अटलांटा अस्पताल के बाहर खड़ी एक एंबुलेंस में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को मिली. इसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा. जहां दमकल कर्मियों ने अस्पताल के फायर फाइटिंग और अपनी गाड़ी से एंबुलेंस की आग पर काबू पाया.
प्रथम रूप से देखने से लग रह रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. एंबुलेंस मरीज को लेकर आई थी और मरीज को अस्पताल में भर्ती करने के बाद एंबुलेंस बाहर खड़ी थी. गनीमत रही कि जिस दौरान आग लगी उस दौरान एंबुलेंस में कोई मरीज या स्टाफ नहीं था.
मथुरा में बस में आग लगने से बुजुर्ग यात्री की मौत
वहीं इसके अलावा कल मंगलवार (14 जनवरी) को मथुरा में तेलंगाना से प्रयागराज महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में आग लग जाने से एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई. इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार को तेलंगाना के करीब 50 तीर्थयात्रियों को लेकर एक निजी बस आज शाम वृन्दावन के पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंची थी.
चिंगारी से लगी बस में भयंकर आग
उनके मुताबिक, ये सभी लोग महाकुम्भ के दौरान स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले थे, लेकिन कुछ यात्री वृन्दावन के मंदिरों के दर्शन के लिए चले गए और कुछ खाना बनाने की तैयारी करने लगे. कुमार ने बताया कि इसी बीच, अचानक बस में से चिंगारी निकलने लगी और कुछ ही पलों में बस में भयंकर आग लग गई जिसके बाद पुलिस एवं दमकल कर्मियों को फोन कर सूचना दी गई.
(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)
महाकुंभ में जाएंगी मायावती? बसपा चीफ ने दिया बड़ा बयान, मिले ये संकेत