Ghaziabad News: गाजियाबाद व मेरठ से दिल्‍ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को इस क्रिसमस से दो सहूलियतें मिलने जा रही है. दरअसल 25 दिसंबर से गाजियाबाद से दिल्‍ली के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचलान शुरू हो जाएगा, साथ ही अब दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे से किसान हट गए हैं. ऐसे में लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा और इस तरह लोगों की यात्रा सुविधाजनक होने जा रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में पहले ही इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कर चुके हैं. अब उन बसों के दौड़ने का समय भी तय हो चुका है.


चलेंगी कुल 50 बसें


जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद शहर में इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए अकबरपुर-बहरामपुर में इलेक्ट्रिक बसों का डिपो तैयार किया गया है. इसमें 20 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने हैं. बता दें कि शहर में अलग-अलग रूटों पर कुल 50 बसें चलाई जानी हैं, लेकिन गाजियाबाद को पहले चरण में चार रूटों पर केवल 20 बसों का ही आवंटन हुआ है, शेष बसें कुछ माह बाद मिलेंगी. नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि 25 दिसंबर से बसों को चलाने की तैयारी है. 30 इलेक्ट्रिक बसें बाद में मिलेंगी. उन्होंने बताया कि शासन से बसों को चलवाने का आदेश आ चुके हैं.


ज्ञात हो कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चारों रूट पर प्रत्येक आधे घंटे में इलेक्ट्रिक बस मिलेंगी. वहीं चारों रूट पर किलोमीटर के हिसाब से बसों की संख्या और बस स्टॉप बनाए गए हैं, प्रत्येक रूट पर ढाई किलोमीटर की दूरी पर बस स्टॉप बनाया है. जहां से यात्री आसानी से बस सेवा का लाभ ले सकेंगे. यह भी बताते चलें कि बस एक बार चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक चलेगी.


यह भी पढ़ें-


UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सदन में दिया जवाब, कहा- कोरोना की दूसरी लहर में नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत


सीएम हेमंत सोरेन बोले- 'दिमाग खराब है क्या बे' बोलने वाले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर BJP को लेना है फैसला