Army Land Scam Case: गाजियाबाद (Ghaziabad) को बसाने वाले नवाब गाजीउद्दीन की वंशज और बॉलीवुड एक्ट्रेस की मां धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हुई है. मामला विजयनगर इलाके में सेना की खाली पड़ी जमीन की बिक्री से जुड़ा है. सिहानी गेट पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर सेना की जमीन को बेचने के आरोप में परवीन बेगम खान को हवालात पहुंचा दिया है. परवीन बेगम नवाब गाजीउद्दीन की वंशज और कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस अलीशा खान (Bollywood Actress Alisha Khan) की मां हैं.
गौरतलब है कि पुलिस ने मामले में साहिबाबाद निवासी एक आरोपी मजीद उर्फ माजिद पुत्र अब्दुल अजीज को 12 जुलाई को गिरफ्तार किया था. कार्यवाहक एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि अलीशा खान की मां के खाते में जमीन की खरीद-बिक्री से 47 लाख रुपये आए थे.
नवाब की वंशज और बॉलीवुड एक्ट्रेस की मां गिरफ्तार
रकम आरोपी मजीद और अजयवीर के संयुक्त खाते से ट्रांसफर हुआ था. मामले में जमीन खरीदार समेत अन्य की भी तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि उप निबंधक पंचम गाजियाबाद नवीन राय ने 28 जून को थाना सिहानी गेट में मजीद उर्फ माजिद, समीर मलिक निवासी हबीब कॉलोनी जस्सीपुरा, ओमपाल निवासी प्रताप विहार और नीरज गर्ग निवासी राजनगर के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मजीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
सेना की जमीन को फर्जीवाड़ा कर बेचने का है आरोप
मजीद से की गई पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने परवीन बेगम खान निवासी फिरदौस बिल्डिंग रमतेराम रोड को गिरफ्तार किया है. एसीपी का कहना है कि विजयनगर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव में खसरा नंबर 529 की भूमि पर वर्तमान में सघन आबादी बसी है. आरोपी मजीद ने खसरा नंबर 529 की 18 हजार 710 वर्ग मीटर भूमि लगभग 10.50 करोड़ रुपये में समीर मलिक को बेची थी. समीर के पक्ष में विगत 17 अगस्त 2022 को रजिस्ट्री की गई थी.
बैनामे में जमीन को खाली दिखाया गया था. जबकि खसरा नंबर 529 पर जमीन खाली नहीं है. इस तरह फर्जीवाड़ा कर सेना की बेशकीमती जमीन को बेचा गया था. मामले में ओमपाल और नीरज गर्ग गवाह बने थे. खसरा नंबर 529 की जमीन बेचने पर मिली रकम को ट्रांसफर कराने के लिए मजीद और अजयवीर ने संयुक्त रूप से खाता खोला था. जमीन का बैनामा होने के बाद खाते में 4.35 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर हुई थी. 47 लाख रुपये आरोपी महिला परवीन बेगम खान के खाते में ट्रांसफर किए गए थे.