गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. टिकैत ने कहा कि सात साल से भारत सरकार को तलाश रहे थे, अब जाकर मिली है भारत सरकार. उन्होंने कहा कि सात साल से भारत सरकार ने किसानों के लिए कोई कार्य नहीं किया. राकेश टिकैत ने कहा कि 12 दिसंबर को टोल फ्री किए जाएंगे और 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन उग्र रूप लेगा लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से धरना जारी रहेगा.


आंदोलन खत्म नहीं होगा
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेती है आंदोलन खत्म नहीं होगा. भारत सरकार को हमने 15 प्रस्ताव दिए थे जिनमें उन्होंने 12 प्रस्ताव मान लिए, तीन प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगी है. इसका मतलब ये है कि किसानों की असली समस्या से सरकार कोसों दूर है. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर जब तक कानून नहीं बनेगा आंदोलन रहेगा जारी रहेगा. टिकैत ने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट पर भी सरकार का रवैया ढुलमुल रहा है. हमारी लड़ाई केंद्र सरकार से है किसी राज्य सरकार से नहीं. आंदोलन बड़े पैमाने पर किया जाएगा.


किसान फेडरेशन की बुलाई गई मीटिंग
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मीटिंग करने के बाद आंदोलन में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार से है. किसान संगठनों की तरफ से जो भी निर्णय लिया जाएगा उसका हम सम्मान करेंगे. किसान फेडरेशन की एक मीटिंग बुलाई जा रही है. उसमें आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.



ये भी पढ़ें:



लखनऊ: हनी ट्रैप में फंसाकर डॉक्टर से मांगे 30 लाख रुपए, सच जानकर हैरान रह जाएंगे आप


Exclusive: कोरोना किट को लेकर बड़ा खेल, होम क्वॉरंटीन मरीजों से वसूले जा रहे मनमाने दाम