Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र (Indirapuram) नीति खंड में 13 जून को कलेक्शन एजेंट (Collection Agent) के साथ हुई 15 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सचिन को पता था कि कलेक्शन एजेंट वीर बहादुर सिंह कैश कलेक्ट करता है, जिसके बाद उसने अपने दो और साथियों के साथ लूट की योजना बनाई. तीनों आरोपियों ने कलेक्शन एजेंट की बाइक को लकड़ी मारकर गिरा दिया और पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.  

 

लूट मामले में पुलिस का खुलासा

गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि कलेक्शन एजेंट वीर बहादुर दुकानों से कैश कलेक्ट करके अपनी कंपनी की वैन में जमा कराता था. अभियुक्त सचिन को ये बात पता था कि सोमवार को उसके पास सबसे ज्यादा कैश होता है. सचिन और ऋतिक  ने कलेक्शन एजेंट की रेकी की और उसकी पहचान की. जैसे ही एजेंट स्टोर से कैश लेकर बाहर निकला वैसे ही तीनों अभियुक्त उसके पीछे लग गए और कुछ दूर जाकर लकड़ी के डंडे से वार किया, जिससे उसकी बाइक असंतुलित हो गई और वो वीर बहादुर नीचे गिर गया. जिसके बाद तीन आरोपी उससे रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. 

 

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
इस मामले की जांच के लिए सीओ अभय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. सर्विलांस टीम के माध्यम से और सीसीटीवी के द्वारा इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से लूटी गई रकम में 12 लाख 04 हजार 320 रुपये बरामद कर लिए गए हैं इसके अलावा एक सेंट्रो कार एक तमंचा और वादी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस, एटीएम कार्ड और वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल बरमाद कर ली गई है. 


 

एसएसपी ने दी लूट को लेकर जानकारी
एसएसपी मुनिराज के मुताबिक पिछले सोमवार को दोपहर करीब दो बजे थाना इंदिरापुरम के अंतर्गत नीति खंड क्षेत्र में एक एजेंट से 14-15 लाख रुपये की लूट हुई थी. घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद एडिशनल एसपी और सीओ इंदिरापुरम पुलिस की गठित की गई. टीम ने बहुत मेहनत की है, पिछले एक हफ्ते में कई एंगल से जांच की गई. टेक्निकल एविडेंसेस और मैनुअली भी काम किया गया, इस पूरी वारदात की साजिश एक डिलीवरी ब्वॉय ने अपने दोस्तों के तैयार की थी. मुखबिर की सूचना पर एक सेंट्रो कार में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, उनसे लगभग 12 लाख 4 हजार 320 रुपये रिकवर कर लिए गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें-