गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किसान यात्रा के नाम पर हंगामा और हुड़दंग सामने आया है. यहां 18 किलोमीटर सड़क बनाने की मांग को लेकर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान बाइक सवारों ने जमकर नारेबाजी की और बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए नजर आए. दो गज की दूरी और कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां भी उड़ती नजर आईं.


नहीं हो रही है सुनवाई
लोगों का कहना है कि पाइपलाइन पर बनी 18 किलोमीटर की जो रोड है उससे 51 गांव के लोग सफर करते हैं. ये रेड 51 गांव के लोगों के लिए लाइफलाइन है. पिछले 20 सालों से यहां के किसान इस इस सड़क को बनाने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसी को लेकर 101 बाइक की रैली निकाली गई जो इन सभी 51 गांव में जन जागरण करेगी.


जमकर मचाया हुड़दंग
रैली के दौरान बाइक सवारों ने जमकर हुड़दंग मचाया और कोरोन प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं. मौके पर कोई पुलिसकर्मी भी नहीं दिखाई दिया.


यह भी पढ़ें:



राहुल-प्रियंका गांधी को गाड़ी में ले गई यूपी पुलिस, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां


प्रयागराज: माफिया अतीक पर कसता जा रहा है सरकारी शिकंजा, जानें- क्यों करीबियों और रिश्तेदारों ने खाली किए मकान