(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus in UP: गाजियाबाद में 8 महीने बाद कोरोना ने दी दस्तक, BJP पार्षद अमित त्यागी पाए गए पॉजिटिव
Coronavirus in UP: देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. उत्तर प्रदेश में इसको लेकर योगी सरकार के ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
Coronavirus in UP: देश में एक बार फिर से कोरोना (Corona) के मामलों ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. करीब आठ महीनों के बाद यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना का एंट्री हो गई है. बुधवार को बीजेपी (BJP) के पार्षद अमित त्यागी (Amit Tyagi) कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिे उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा गया है.
गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक करीब 8 महीने बाद कोविड का केस मिला है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. अमित त्यागी गाजियाबाद के शास्त्रीनगर इलाके से बीजेपी के पार्षद हैं. हाल ही में उन्हें खांसी और सर्दी की शिकायत थी, जिसके बाद उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया है. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है.
बीजेपी पार्षद ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अमित त्यागी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उनके कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी भी दी हैं और उनके संपर्क में आए तमाम लोगों को अपनी जांच कराने की अपील की है. इधर बीजेपी पार्षद के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी निकाला जा रही है. उनके पूरे परिवार का भी टेस्ट कराया जा रहा है.
पिछले कुछ दिनों में देश में कोविड के नए वैरिएंट जेएन-1 के मामलों में अचानक तेज़ी आई है. जिसके बाद केंद्र समेत तमाम राज्यों की सरकारें अलर्ट हो गई हैं. स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को बड़ी बैठक भी हुई, जिसमें तमाम तैयारियों को लेकर जानकारी ली गई है और स्थिति पर चर्चा हुई. देश में अब तक 2 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के एक्टिव केस सामने आ चुके हैं.