UP News: नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. रविवार को हुई त्यागी समाज की महापंचायत (Mahapanchayat) के बाद तो इस मामले पर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. पहले बीजेपी सांसद महेश शर्मा (Mahesh Sharma) ने इस मामले में नोएडा पुलिस (Noida) को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा और षड्यंत्र की बात कही थी. वहीं अब गाजियाबाद (Ghaziabad) के बीजेपी (BJP) विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) ने भी चिट्ठी लिख कर षड्यंत्र की बात कही है. 


दरअसल, गाजियाबाद के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की एक चिट्ठी सामने आई है. ये चिट्ठी विधायक ने यूपी सरकार को लिखी है, जिसमें उन्होंने नोएडा के पुलिस कमिश्नर पर निशाना साधा है. इससे अलावा चिट्ठी में रविवार को हुई महापंचायत पर भी सवाल उठाए गए हैं. साथ ही कहा गया है कि इस पंचायत के होने के पीछे की वजह की जांच होनी चाहिए. चिट्ठी में नोएडा के सांसद महेश शर्मा को लेकर षड्यंत्र होने किए जाने की भी बात कही गई है. 




UP News: मुख्तार अंसारी के फरार MLA बेटे की तलाश में लखनऊ पुलिस की दबिश, कई राज्यों में चल रही छापेमारी


स्थानीय बीजेपी नेताओं पर भी उठाए सवाल
इस चिट्ठी में एक अधिकारी के उपर भी सवाल उठाए गए हैं. जिसमें अधिकारी के कुछ स्थानीय नेताओं के साथ मिले होने की बात कही गई है. अधिकारी द्वारा बीजेपी नेताओं को निशाना बनाने की बात कही गई है. इसमें स्थानीय पार्टी नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश की खिल्ली उड़ाने और जेल में गए व्यक्तियों का पक्ष लेने की भी बात कही गई है. 


ये चिट्ठी 21 अगस्त को यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को लिखी गई है. चिट्ठी बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुर्जर के लेटर पैड पर लिखी गई है. चिट्ठी में स्थानीय बीजेपी नेताओं और अधिकारियों के बीच गठजोड़ कर पार्टी के खिलाफ काम करने की बात प्रमुखता से कही गई है. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: क्या डिप्टी सीएम का पद छोड़ने जा रहे हैं केशव प्रसाद मौर्य? जानिए- क्यों हो रही है ऐसी चर्चा