Ghaziabad News Today: गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अतुल गर्ग ने कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा और एक पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इस एफआईआर में बीजेपी सांसद ने डॉली शर्मा पर उनकी छवि धूमिल करने और झूठी अफवाह फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. 


डॉली शर्मा, लोकसभा चुनाव 2024 में गाजियाबाद लोकसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी थीं. इस दौरान उन्होंने सांसद अतुल गर्ग पर भूमाफिया जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. अब अतुल गर्ग ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा पर उनकी छवि धूमिल करने, झूठे आरोप लगाने और मनगढ़ंत अफवाह फैलाने का दावा करते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है. 


बीजेपी सांसद भेज चुके हैं नोटिस
सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले अतुल गर्ग ने लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा को एक नोटिस भिजवाया था, लेकिन डॉली शर्मा ने नोटिस का जवाब नहीं दिया. जिसके बाद रविवार (6 अक्टूबर) को अतुल गर्ग ने डॉली शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.


बीजेपी सांसद के एफआईआर दर्ज कराने पर कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसके बाद शाम तक उन्होंने मीडिया में भी एक बयान जारी किया है. 


'अतुल गर्ग के FIR डरने वाली नहीं'
डॉली शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अतुल गर्ग आप सांसद हैं और मेरे पिता से भी ज्यादा उम्र के व्यक्ति हैं. मैं आपकी किसी भी एफआईआर से डरने वाली नहीं हूं." डॉली शर्मा ने कहा "भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन गोयल ने वह दस्तावेज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे थे और वही दस्तावेज मैंने मीडिया को पढ़कर सुनाया था. जिसकी वजह से अतुल गर्ग ने मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है."


'पत्रकार पर FIR पूरी तरह गलत'
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहीं डॉली शर्मा ने कहा कि इस मामले में एक पत्रकार पर मुकदमा दर्ज हुआ है, जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि मेरी सांत्वना पत्रकार के साथ है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के जरिये मेरे दिए गए बयान को प्रकाशित करने क्या गलत है? 


डॉली शर्मा ने कहा कि शायद गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग को मुझसे कोई निजी दुश्मनी या रंजिश है, जिसकी वजह से मुझ पर यह एफआईआर कराई गई है. आरोप- प्रत्यारोप के बीच यहां का सियासी पारा हाई हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब डॉली शर्मा जुबानी जंग के साथ कानूनी दांव पेंच के साथ भी अतुल गर्ग का घेराव करेंगी.


ये भी पढ़ें: नवरात्र की वजह से नहीं रोके जा सकते दूसरे समुदायों के धार्मिक आयोजन- इलाहाबाद हाईकोर्ट