Ghaziabad News: नोएडा के बाद अब गाजियाबाद में भी प्रशासन ने बार में बाउंसरों की एंट्री को बैन कर दिया है. यानी अब गौतमबुद्धनगर की तरह ही गाजियाबाद में भी बार और रेस्टोरेंट में बाउंसरों पर बैन लगा दिया है और प्रशासन ने बार मालिकों को सख्त निर्देश भी जारी किए हैं इसमें कहा गया है कि अगर किसी भी बार में बाउंसर मिलता है तो उस बार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. दरअसल नोएडा सेक्टर 39 के गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार में बाउंसरों ने एक युवक की पिटाई कर दी थी, जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने बार के स्टाफ और बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद गौतमबुद्धनगर जिला आबकारी विभाग ने बार में बाउंसर रखने पर पाबंदी लगा दी और अब गाजियाबाद में भी यही आदेश लागू कर दिए गए थे.


बाउंसरों की बार में नो एंट्री


गाजियाबाद के बार में बाउंसरों की एंट्री को ले कर जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बाउंसरों के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए सभी बार संचालकों को निर्देश गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 29 बार है जिनके पास लाइसेंस है इसलिए इन सभी बार मालिकों से कहा गया है की वो अपने बार में बाउंसरों का इस्तेमाल नहीं करेंगे, और फिलहाल जितने भी कर्मचारी काम कर रहे है उसका ब्योरा भी प्रशासन के देंगे और इसे एक हफ्ते के अंदर जमा कराना होगा.


बाउंसर रखने पर लाइसेंस होगा रद्द


जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक, अगर जिले के किसी भी बार में बाउंसरों को रखा जाता है तो तुरंत ही इस बार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. इसके साथ ही किसी भी बार में तेज आवाज में म्यूजिक नही चलाया जाएगा. आबकारी विभाग ने बार संचालकों को निर्देश दिए है कि वो अपने यहां आए ग्राहकों से अच्छा व्यवहार रखें और अगर कोई ग्राहक लड़ाई झगड़ा, मारपीट करता है तो खुद लड़ाई न करने लगे यानी बार के कर्मचारी इसकी सूचना पुलिस को दें, इसके अलावा बार संचालकों से कहा गया है की वो अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियो की फोटो और आधार कार्ड आबकारी विभाग को देंगे.


गार्डन गैलेरिया में युवक की हुई हत्या


दरअसल बार में बाउंसरों का यह पूरा विवाद नोएडा सेक्टर 39 के गार्डन गैलेरिया मॉल से शुरू हुआ जहां मॉल के लॉस्ट लेमन बार में एक निजी कंपनी में काम करने वाले बृजेश राय अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचा था, जहां पैसों को लेकर उनका बार के स्टाफ से विवाद हो गया, जिसके बाद बाउंसरों ने बृजेश को बुरी तरह मारा, जिससे वह अधमरा हो गया, इस घटना के बाद बृजेश के दोस्तों ने उसे अस्पताल ले कर पहुंचे जहां उसे मृत बताया गया, फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद सपा से मुस्लिमों का हुआ मोहभंग?


New Education Policy: नए सत्र में नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, मंत्री धनसिंह रावत ने दी ये जानकारी