Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर इलाके में दयावती पब्लिक स्कूल की चौथी कक्षा के बच्चे की ड्राइवर की लापरवाही से हुई मौत के बाद लगातर इस मामले में परिजन अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने मोदीनगर थाने का घेराव भी किया था और सड़क को जाम किया था,  जिसके बाद इस मामले में 4 दिन में जांच पूरी करने की बात कही थी. लेकिन परिवार अभी तक संतुष्ट नहीं हुआ है.


आज गाजियाबाद जिलाधिकारी ने सुबह 10:00 परिजनों से मिलने के लिए बुलाया था. दो घंटे तक चली इस बैठक के बाद परिजनों ने कहा कि 45 दिन का जिलाधिकारी ने समय दिया है. इस मामले में टीम गठित कर दी गई है. परिजनों ने कहा कि हम इंसाफ की गुहार के लिए हम पहुंचे थे. इस मामले में हमे बस न्याय चाहिए. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस मामले में टीम गठित कर दी गई है.


गाजियाबाद के एसएसपी ने दी ये जानकारी


वहीं, गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज ने कहा कि एसपी देहात और अन्य अधिकारियों के द्वारा इस मामले में टीम गठित हुई है जो भी जांच में निकल कर आएगा, इस मामले में दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि 45 दिन का समय दिया है. जांच रिपोर्ट में जो भी सत्यता होगी, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Sonbhadra: सोनभद्र में अनोखी शादी, पोती के साथ दादा-दादी, माता-पिता समेत तीन पीढ़ियों ने एक साथ लिए फेरे


Loudspeaker Controversy: राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद में बंद हुआ लाउडस्पीकर, शांति समिति की बैठक में हुआ फैसला