Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जहां डीआरडीओ के सीनियर प्रशासनिक अधिकारी के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई. बदमाशों ने इस दौरान उन्हें धक्का दिया जिससे उनकी पत्नी भी गिर गई और उन्हें चोटें आईं हैं. उन्होंने पुलिस पर इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि वो पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कुछ नहीं हो रहा.
ये वारदात गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में हुई. जहां रहने वाले गोविंद कुमार डीआरडीओ में सीनियर प्रशासनिक अधिकारी पद पर तैनात है. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त उनकी पत्नी भी साथ थी. रात करीब साढ़े नौ बजे वो पत्नी के साथ क्लासिक रेजीडेंसी और एवीएस चौराहे के पास घूम रहे थे. इसी बीच दो बाइक सवार बदमाश आए और उनकी सोने की चेन पर झपट्टा शंकर भाग निकले.
DRDO अधिकारी ने वीडियो जारी किया
गोविंद कुमार ने बताया कि बदमाशों ने चेन स्नेचिंग के बाद उन्हें धक्का भी दिया, जिससे उनकी पत्नी नीचे गिर पड़ीं और चोटिल हो गई. वहीं उन्हें भी चोटें आईं हैं. उनकी गर्दन पर खरोंच के निशान हैं. गोविंद कुमार ने वीडियो में कहा कि घटना के बाद उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन में चौकी पर तैनात पुलिस से शिकायत की, तो उन्होंने दो कांस्टेबल को साथ भेजा. इसके बाद कांस्टेबल ने कहा कि आप जाइए और सुबह चौकी पर आकर मिलिए और लिखित शिकायत कीजिए,
उन्होंने इस मामले में पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि अब मैं एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने और चौकी के चक्कर काट रहा हूं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है.
वहीं समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना को लेकर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा 'यूपी की सड़कों पर सुरक्षित नहीं जनता! गाजियाबाद में पत्नी के साथ जा रहे DRDO अधिकारी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटी चेन. प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद. त्योहारों के मौके पर कानून व्यवस्था दुरुस्त कर लुटेरों पर लगाम लगाए सरकार. नहीं चाहिए भाजपा.'
'घर से निकलती हूं तो माता-पिता को पता नहीं होता वापस आऊंगी या नहीं'- नूपुर शर्मा