Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने टप्पेबाजी की घटना का किया खुलासा है. पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. फर्जी मुद्रा बदलने के नाम पर बदमाशों ने ठगी की थी. इस मामले में यूपी पुलिस में तैनात तीन सिपाही सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 12.5 लाख रुपए की टप्पेबाजी में गिरफ्तार अपराधियों के साथ वर्दी में आए पुलिसकर्मी जनपद आगरा, हापुड़, गाजियाबाद के तीनों सिपाही गिरफ्तार, जनपद मेरठ के कठोर थाना क्षेत्र का रहने वाला नदीम हिस्ट्रीशीटर है, जो टप्पेबाजी का मास्टरमाइंड है.
थाना वेव सिटी क्षेत्र में एनएच 9 डासना आईएमएस के पास 28 अगस्त को 10 लाख की टप्पेबाजी करते हुए पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4,36,000 की नकदी बरामद की है. शिकायत के अनुसार, शादाब और उनके भाई मेहराज और बहनोई डॉक्टर मौहतरम को दुबई मुद्रा में पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठगा गया. आरोपियों ने 12.5 लाख रुपये हड़प लिए.
क्या बोले डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी
इस मामले में डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया सीसीटीवी की मदद से गाड़ी को ट्रैक किया गया. गहराई से जांचने पर पता चला कि डॉक्टर मौहतरम ने अपने साले मेहराज और मोहम्मद शादाब के पैसे हड़पने की साजिश खुद रची थी. इसमें उनके पिता मोहम्मद आरिफ, नदीम, राशिद और आशू के साथ-साथ तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इस ठगी की साजिश में तीन सिपाही मुख्य भूमिका में थे. ये तीनों पुलिसकर्मी, सचिन, अनिल और संजय, अपने पद का दुरुपयोग करते हुए डॉक्टर मौहतरम के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दे रहे थे.
तीन पुलिसकर्मी भी हुए गिरफ्तार
पुलिसकर्मी हिस्ट्रीशीटर नदीम को पहले से ही जानते थे. इन्होंने न केवल ठगी में सहयोग किया, बल्कि ठगी के बाद पीड़ितों को डराने-धमकाने का भी काम किया, जिससे वे पुलिस के पास शिकायत न कर सकें. पुलिस की कड़ी पूछताछ और सटीक इनपुट के आधार पर 30 अगस्त को पुलिस ने डॉक्टर मौहतरम, उनके पिता आरिफ, नदीम और तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और तीनों सिपाहियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव होगा भव्य, 25 लाख दीये जलेंगे, बनेगा नया रिकॉर्ड