UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजियाबाद के मोहन नगर में डोर-टू-डोर कैंपन किया.
सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि राज्य का बुंदेलखंड क्षेत्र सबसे ज़्यादा सूखा ग्रस्त माना जाता था. वहां ट्रेन में पानी पहुंचाया जाता था. हमारी सरकार में ट्रेन चलाने की नौबत नहीं आई. जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड के हर घर में पानी पहुंचाने की कार्यवाही संपन्न की. सीएम ने कहा, 'पहले गाजियाबाद में हज हाउस बनता था, हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर का भवन बनाया.' उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'कहते हैं कि हम पुरानी पेंशन बहाल करेंगे. पुरानी पेंशन जब रोकी गई थी, तब तो उनके 'अब्बा जान' ही प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.
पलायन के मुद्दे पर विपक्ष पर साधा निशाना
इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने पलायन के मुद्दे को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला था. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमें भयमुक्त वातावरण देने में सफलता हासिल हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके कभी पलायन के लिए कुख्यात थे. 5 साल में इन इलाकों में लोगों ने देखा होगा कि वहां पर आज के दिन पलायन नहीं होता है. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग पलायन कर चुके थे वे वापस अपने घर आ रहे हैं. अपराधी और पेशेवर माफिया उत्तर प्रदेश से पलायन करते हैं. पहले प्रदेश में पेशेवर माफिया और अपराधी पुलिस को दौड़ाते थे पर आज पुलिस उन्हें दौड़ाती है, दंगाई भागता है और पुलिस उसे राज्य छोड़ने पर मज़बूर करती है.
बीजेपी ने साल 2017 में बनाई थी सरकार
बता दें कि यूपी में 10 फ़रवरी से वोटिंग की शुरुआत होगी. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. वहीं समाजवादी पार्टी को 47, बीएसपी को 19, अपना दल (ADAL) को 9, कांग्रेस को सात, एसबीएसपी को चार, NINSHAD को एक, आरएलडी को एक सीट पर जीत मिली थी. वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें :-