गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्कूलों की मनमानी जारी है. सरकार के आदेश को भी स्कूल ठेंगा दिखा रहे हैं. कोरोना के खतरे के चलते जहां बार-बार ये सलाह दी जा रही है कि आप अपने घरों में ही रहें. वहीं, गाजियाबाद के विजयनगर इलाके के चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल पेरेंट्स को फोन करके बच्चों को स्कूल बुला रहे हैं और किताबें बेच रहे हैं. ये मामला गाजियाबाद के डीआईओएस तक पहुंचा. मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.



कोविड-19 के खतरे के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान सभी को अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है. वहीं, स्कूल भी बंद कर दिए गए थे. इसके लिए बकायदा सरकार द्वारा आदेश भी जारी किया गया, लेकिन  विजयनगर इलाके में चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल को शायद सरकार के आदेश को मानना नागवार गुजरा और न ही इस स्कूल ने कोरोना के खतरे को गंभीरता से लिया. स्कूल द्वारा लगातार पेरेंट्स परदबाव बनाया जा रहा था. पेरेंट्स को फोन करके स्कूल बुलाया जा रहा है और उन्हें किताबें खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. स्कूल की इस तरह की हरकत से पेरेंट्स भी परेशान हैं.  वो इधर-उधर से जुगाड़ करके स्कूल से बुक्स खरीद रहे हैं.



यह बात जानकारी में आने के बाद डीआईओएस ने स्कूल को नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक न तो स्कूल अभी खुलेंगे और न ही वो अपने परिसर में किताब बेच सकते हैं. न ही वे किसी विशेष दुकान से किताब लेने के लिए पेरेंट्स को बाध्य कर सकते हैं. स्कूल को नोटिस जारी कर दिया गया है, अब जवाब का इंतजार है.


यह भी पढ़ें:


कोरोना के कहर से बचने के लिये मेरठ में सख्त किया गया लॉकडाउन...बाहर निकले तो होगी कार्रवाई