Ghaziabad Property News: गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदना आज से महंगा हो जाएगा. एक सितंबर से नए सर्किल रेट लागू हो रहे हैं. गाजियाबाद प्रशासन द्वारा सात साल बाद 4 से 20 प्रतिशत की तक सर्कल रेट में भारी बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले वर्ष 2015 में 5 से 7 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाया गया था. दरअसल, गाजियाबाद प्रशासन नया सर्किल रेट लागू करने जा रही है. जिससे प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा. जिससे कुछ इलाकों के रेट प्रति वर्ग मीटर एक लाख रुपये को पार कर जाएंगे. बता दें कि गाजियाबाद में पहली बार रेट इतना महंगा हुआ है.
छह साल बाद की गई है बढ़ोत्तरी
गाजियाबाद में सर्किल रेट राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूल्य है जिसके आगे संपत्ति नहीं बेची जा सकती है. ये दरें सीधे तौर पर स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क को प्रभावित करती हैं क्योंकि वे संपत्ति के बाजार मूल्य या सर्कल रेट पर लागू होते हैं, जो भी अधिक हो. छह साल बाद गाजियाबाद में सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है. इसमें गाजियाबाद में जमीनों के सर्किल रेट में 4 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही स्टांप विभाग की ओर से नई रेट लिस्ट जारी की गई है और यह नई रेट लिस्ट तहसील और सब रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा कर दी गई है.
इन इलाकों में प्रॉपर्टी होगी महंगी
गाजियाबाद में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सूर्य नगर, चंद्र नगर कौशांबी में हुई है. यहां के रेट अभी 96,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हैं, जो नए सर्किट रेट लागू होने के बाद 1,01,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो जाएंगे. यहां के रेट 5,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर बढ़ेंगे. इस तरह गाजियाबाद में प्रॉपर्टी के रेट प्रति वर्ग मीटर 1,00,000 रुपये को पार कर जाएंगे.
गाजियाबाद के एडीएम विवेक श्रीवास्तव ने बताया बताया कि गाजियाबाद में जमीन की कीमतों में पहले के मुकाबले ज्यादा इजाफा हुआ है. रजिस्ट्रियां तहसील और सब रजिस्ट्रार ऑफिस में पुराने सर्किल रेट से काफी अधिक मूल्यों पर हो रही थी. जिसके कारण सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है. एडीएम विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि रेट वृद्धि करने से पहले सर्वे कराया गया था जिसके बाद इस फैसले को लिया गया है.
Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, जानिए क्या होगा नया टोल रेट?