5वीं के छात्र ने स्कूल के ग्रुप में भेजा अपहरण का मैसेज, पुलिस की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में 5वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने स्कूल (School) के ग्रुप में अपहरण (Kidnapping) का मैसेज भेज दिया. पुलिस जांच में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 5वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने लॉकडाउन में दादा-दादी की पाबंदियों से नाराज होकर अपने स्कूल (School) के ग्रुप में खुद के अपहरण का मैसेज भेज दिया. गाजियाबाद की साइबर पुलिस (Cyber Police) ने मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के खुलासे में सामने आया है छात्र ने अपने अपहरण की झूठी सूचना स्कूल के ग्रुप में डाली थी. मामला जिले के थाना नंदग्राम (Nandgram) क्षेत्र का है.
सर्विलांस टीम को एक्टिव किया गया
दरअसल, थाना नंदग्राम पुलिस को एक तहरीर मिली थी. तहरीर में सूचना प्राप्त हुई कि बच्चे के स्कूल ग्रुप पर अपहरण (Kidnapping) का मैसेज भेजा गया है. शिक्षकों और परिजनों को भी लगा कि कोई व्यक्ति इस बच्चे का अपहरण करना चाहता है. बच्चे ने बताया कि किसी ने उसका मोबाइल हैक कर लिया है. पुलिस ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और सर्विलांस टीम को एक्टिव किया.
परिजनों और बच्चे की कराई गई काउंसलिंग
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए साइबर सेल प्रभारी सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तरफ से साइबर सेल को एक तहरीर प्राप्त हुई थी. बच्चा ऑनलाइन क्लास (Online Class) करता है तो उसकी आईडी और पासवर्ड किसी ने हैक कर लिए हैं. मामले की गहन जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि बच्चा ये काम कार्य स्वयं कर रहा था. परिजनों और बच्चे की काउंसलिंग कराई गई है. समझाकर उन्हें वापस भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Kalyan Singh News: कल्याण सिंह को याद करते हुए भावुक हुए अमित शाह- राम मंदिर को लेकर कही ये बड़ी बात