UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गाजियाबाद में 878 करोड़ की 755 विकास परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया. यहां उन्होंने 'प्रबुद्धजन सम्मेलन' में भी शिरकत की. सीएम योगी ने इस दौरान प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में बताया. उन्होंने साथ ही कहा कि डबल इंजन की बीजेपी सरकार में गाजियाबाद (Ghaziabad) विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. 


सीएम योगी ने कहा, 'आज मैं 878 करोड़ रुपये की 755 विकास परियोजनाओं की सौगात गाजियाबादवासियों को देने के लिए स्वयं यहां आया हूं.' सीएम योगी स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'साल 2022 के भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में गाजियाबाद ने प्रथम स्थान और देश में 12वां स्थान प्राप्त किया है. इसके लिए मैं सभी गाजियाबादवासियों को बधाई देता हूं और आप सबके प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं.'



2017 से पहले गाजियाबाद की अपनी कोई पहचान नहीं थी - सीएम योगी


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, '2017 से पहले गाजियाबाद प्रदेश के सबसे गंदे शहरों में गिना जाता था, और गाजियाबाद की अपनी कोई ऐसी पहचान नहीं थी कि देश और दुनिया के प्रबुद्धजन अच्छी निगाह से देख पाएं, 2017 के बाद इस तरह से काम करना शुरू करना शुरू किया. जन प्रतिनिधि ने पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में काम किया. सरकार के कार्यक्रमों को प्रबुद्ध जनों, सामाजिक संगठनों और व्यापारिक  संगठन का समर्थन और आशीर्वाद मिला. गाजियाबाद के लोग इस अभियान से जुड़े रहे और इसका परिणाम हमारे सामने है कि गाजियाबाद हर दिन नया प्रतिमान गढ़ रहा है. देश का पहला 12 लाइन एक्सप्रेस हाइवे गाजियाबाद को जोड़कर आगे बढ़ रहा है, पहली रैपिड रेल अगले साल शुरू होगी और गाजियाबाद से होकर जा रही है.'


ये भी पढ़ें -


Azamgarh: आजमगढ़ के लोगों पर दिए BJP सांसद निरहुआ के बयान पर विवाद, केस दर्ज करने की मांग