UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव को लेकर गाजियाबाद में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की. बता दें कि यूपी में कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, वहीं इन 10 सीटों में गाजियाबाद सदर सीट भी है जहां उपचुनाव होना है. इसलिए सीएम योगी संगठन के लोगों से बातचीत की. मीटिंग में पूर्व सांसद जनरल वीके सिंह भी मौजूद थे. वहीं सीएम के दौरे को लेकर कई क्षेत्रों में नो ड्रोन जोन और अस्थाई रेड जोन भी घोषित किया गया है. 


अतुल गर्ग के गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद बन जाने के बाद यह सदर विधानसभा सीट खाली हुई है. 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गाजियाबाद की पांचों सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं लोकसभा चुनाव में यूपी में अच्छे परिणाम न आने के बाद बीजेपी उपचुनाव को लेकर अलर्ट हो गई है. वहीं बीजेपी अपनी मौजूदा सीटों को खोना नहीं चाहती इसलिए सीएम योगी लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है. 


इन 10 सीटों पर होना है उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट शामिल है. इनमें से नौ सीटें सांसदी का चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं जबकि एक कानपुर की सीसामऊ सीट सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने की बाद रिक्त हुई है. 


सीएम ने उपचुनाव के लिए बनाई 30 मंत्रियों की टीम
सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की अपनी टीम बनाई है. हर विधानसभा के लिए तीन मंत्री तय किए गए हैं, जो सीधे सीएम योगी को फीडबैक देने वाले हैं. ये मंत्री जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और वहां के हालातों की जानकारी मुख्यमंत्री को देंगे. जिन 30 मंत्रियों को चुना गया है, उन्होंने जमीनी स्तर पर इन विधानसभा क्षेत्रों में जाकर काम किया है. नीचे उन 30 मंत्रियों के नाम और उन्हें सौंपे गए विधानसभा क्षेत्रों की जानकारी दी गई है. 


ये भी पढ़ें: Lucknow News: नगर निगम में भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा, सफाई के ठेके को लेकर उठाया सवाल