UP Assembly Election 2022: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजियाबाद में डोर टू डोर कैंपन किया. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने समाजवादी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले यूपी में बिजली आती ही नहीं थी, जो आज कह रहें कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे. इनसे पूछना चाहिए कि पहले बिजली आती नहीं थी और जब बिजली ही नहीं आएगी तो आप बिजली फ्री में देने की बात कैसे कर रहे हैं?


सीएम ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस, सपा और बीएसपी गायब थी. सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार लोगों के लिए काम कर रही थी. सीएम ने कहा कि जो संकट के समय आपका साथ नहीं दे सकता, वो चुनाव के बाद आपका साथ कैसे दे सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक संतुलन को बनाए रखते हुए हर तबके को प्रतिनिधित्व किया है.


सीएम ने सपा पर साधा निशाना


सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि राज्य का बुंदेलखंड क्षेत्र सबसे ज़्यादा सूखा ग्रस्त माना जाता था. वहां ट्रेन में पानी पहुंचाया जाता था. हमारी सरकार में ट्रेन चलाने की नौबत नहीं आई. जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड के हर घर में पानी पहुंचाने की कार्यवाही संपन्न की. सीएम ने कहा, 'पहले गाजियाबाद में हज हाउस बनता था, हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर का भवन बनाया.' उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'कहते हैं कि हम पुरानी पेंशन बहाल करेंगे. पुरानी पेंशन जब रोकी गई थी, तब तो उनके 'अब्बा जान' ही प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.


बीजेपी ने साल 2017 में बनाई थी सरकार


बता दें कि यूपी में 10 फ़रवरी से वोटिंग की शुरुआत होगी. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. वहीं समाजवादी पार्टी को 47, बीएसपी को 19, अपना दल (ADAL) को 9, कांग्रेस को सात, एसबीएसपी को चार, NINSHAD को एक, आरएलडी को एक सीट पर जीत मिली थी. वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 : पश्चिम उत्तर प्रदेश में सपा-आरएलडी में कहां कहां है तनातनी, जानिए पूरी कहानी


Republic Day 2022: यूपी सरकार ने गणतंत्र दिवस पर जेल में बंद कैदियों के लिए लिया ये बड़ा फैसला