Watch: गाजियाबाद में सिपाही पर सवार खाकी की हनक, शख्स को लात-घूसों से बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल
Ghaziabad News: गाजियाबाद में सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पारिवारिक विवाद के बीच ये सिपाही एक शख्स को लात घूंसे से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है.
Ghaziabad Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में सिपाही (Police Constable) के सिर पर वर्दी की हनक ऐसी सवार हुई कि एक पारिवारिक विवाद में सिपाही ने एक शख्स की बुरी तरह पिटाई कर डाली. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Video Viral) पर वायरल हो रहा है, जिसमें वर्दी की गर्मी में सिपाही लात-घूसों और थप्पड़ से इस शख्स की पिटाई करता हुआ दिखाई देता है. पीड़ित व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है, लेकिन वो उसे मारना नहीं छोड़ता. खाकी की वजह से आसपास के लोग भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते.
ये घटना 14 अगस्त को गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक यहां पर किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसका निपटारा करने पहुंचे सिपाही ने ऐसा माहौल बनाया जैसे न जाने कोई बहुत बड़ी बात हो गई थी. इसके बाद तो सिपाही ने वर्दी के रुआब में एक शख्स पर जमकर लात घूंसे बरसा दिए, उसके पेट और छाती में लातें मारी. वीडियो में एक महिला उसे और मारने के लिए भी कहती हुई सुनाई देती है तो वहीं कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं और सिपाही को रुकने के लिए भी कहते हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन
इस दौरान वहां मौजूद किसी ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडाया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने स्वत: मामले को संज्ञान में लिया और एक्शन लेते हुए आरोपी सिपाही रिंकू राजौरा को निलंबित कर दिया है. आरोपी सिपाही रिंकू राजौरा मधुबन बापूधाम थाने में तैनात था, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद उस पर कार्रवाई की गई है. आरोपी सिपाही के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया गया है पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं.