Ghaziabad Corona Cases: दिल्ली से सटे और एनसीआर में आने वाले शहर गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच रविवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. कोरोना की तीसरी लहर में गाजियाबाद में यह पहली मौत है. वहीं 2,103 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जो जिले में एक दिन में सबसे अधिक केस है. वहीं 11 जनवरी को 1,679 मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले जिले में पिछले साल 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा मामले मिले थे, जब 1,375 लोग कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आए थे.
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जिले में अब तक कोरोना से 462 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि मोदीनगर के रहने वाले 55 साल के शख्स का मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था और वह लीवर की गंभीर बीमारी से भी पीड़ित था. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 9 जनवरी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 12 जनवरी को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था.
18 जून के बाद गाजियाबाद में हुई कोरोना से पहली मौत
जिला निगरानी अधिकारी डॉ आरके गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में भर्ती शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. पिछले साल 18 जून के बाद गाजियाबाद में कोरोना से यह पहली मौत थी. वर्तमान में जिले भर के अलग-अलग अस्पतालों में 80 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से कम से कम सात मरीजों को अब तक ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी है. जिले में 11,211 एक्टिव मरीज हैं.
गौतम बुद्ध नगर में रविवार को मिले थे 1,498 मामले
दूसरी तरफ गौतम बुद्ध नगर में रविवार को 1,498 नए मामले सामने आए, जिससे जिले के सक्रिय मामलों की संख्या रविवार को 12,705 हो गई. 150 से अधिक मरीज वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि जिले में अब तक 1,569 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. इस बीच नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं यूपी में रविवार को 17,185 नए मामले सामने आए.
यह भी पढ़ें-