Ghaziabad Corona Update: गाजियाबाद के दो स्कूलों में कोरोना वायरस के 5 मामले, अब चलेगी ऑनलाइन क्लास
Ghaziabad Corona News: गाजियाबाद में दो अलग-अलग स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के बाद उन्हें कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना वायरस (Coronavirus )का संक्रमण एक बार फिर सिर उठा रहा है. यहां दो अलग-अलग स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के बाद इन्हें फिर से बंद कर दिया गया है. वहीं स्कूल बंद रहने के दौरान सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलेगी. मिली जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम (Indirapuram News) स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में कोरोना के 2 मामले पाए गए हैं. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन 3 दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया है.
इसके अलावा वैशाली (Vaishali, Ghaziabad) इलाके में के आर मंगलम स्कूल के 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मामले सामने आने के बाद स्कूल 2 दिन बंद रहेगा और सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलेगी.
इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 13 अप्रैल तक ऑफलाइन क्लासेस निलंबित
इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के कक्षा 3 और कक्षा 9 के एक-एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,जिसके बाद स्कूल ने एहतियातन 13 अप्रैल 2022 तक ऑफ़लाइन कक्षाएं निलंबित कर दी हैं. वहीं इस दौरान कक्षाएं लगभग 11-13 अप्रैल तक ऑनलाइन आयोजित की. ये जानतकारी सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल रोनी थॉमस ने रविवार (10 अप्रैल) को एक मेल के जरिए दी है.
वैशाली स्थित के आर मंगलम स्कूल दो दिन के लिए बंद
वहीं गाजियाबाद के वैशाली स्थित के आर मंगलम स्कूल के 3 स्टूडेंट्स भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसे देखते हुए 2 दिन के लिए स्कूल में ऑफलाइन क्लासेस बंद कर दी गई हैं इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. बता दें कि स्कूल प्रबंधन ने एक सर्कुलर जारी कर छात्रों और अभिभावकों को संक्रमण के प्रकोप के मद्देनजर दो दिनों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने के निर्णय की जानकारी दी है.स्कूल द्वारा जारी सर्कुलर में लिखा गया है, “ जैसा कि हमारे स्कूल में कोविड -19 के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने अगले दो दिनों (11 अप्रैल और 12 अप्रैल, 2022) के लिए ऑफ़लाइन कक्षाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया है, हम इन दिनों के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना जारी रखेंगे. ”
लंबे समय के बाद स्कूलों में बच्चों का जाना हुआ है शुरू
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूलों को 17 फरवरी को सभी कक्षाओं (नर्सरी से कक्षा 12) के लिए फिर से खोलने का आदेश जारी किया था. कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हो चुकी थीं. वहीं छोटे बच्चों के स्कूल भी पूरी तरह खुल चुके हैं. इस दौरान15-18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोविड -19 टीकाकरण 3 जनवरी, 2022 को शुरू हुआ था. वहीं बायोलॉजिकल ई के इंट्रामस्क्युलर कॉर्बेवैक्स शॉट के साथ 16 मार्च से 12-14 वर्ष के बीच के बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Ghaziabad News: गाजियाबाद के रहने वाले छात्र की कनाडा में गोली लगने से मौत, सदमे में परिवार