Ghaziabad Corona Update: गाजियाबाद में एक हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी ज्यादा, जानिए- क्या है कोरोना की स्थिति
UP Corona Update: गाजियाबाद में एक हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने जिले में रोजाना 7400 टेस्टिंग करने का टारगेट रखा है.
Ghaziabad Corona Update: गाजियाबाद में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है. गाजियाबाद में एक हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने जिले में रोजाना 7400 टेस्टिंग करने का टारगेट रखा है. साथ ही यूपी में एक्टिव मामलों की संख्या 2,935 है. गाजियाबाद ने पिछले हफ्ते के दौरान 364 कोरोना मामले रिकॉर्ड किए हैं. जिसके साथ पॉजिटिविटी रेट 1.18 प्रतिशत बढ़ा है.
कोरोना पॉजिटीविटी रेट इतना बढ़ा
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 8 जून से लेकर 14 जून तक विभाग ने 30,918 कोरोना टेस्टिंग की है. जिसमें रोजाना 3,840 कोरोना टेस्टिंग की गई है. जबकि 1 जून से लेकर 7 जून तक रोजाना 3,653 टेस्टिंग की गई है. जिले के सर्विलांस ऑफिसर डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि गाजियाबाद में पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गया है. हमने जिले में 47 कोविड सेंटर बना रखे हैं, जहां रोजाना कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. इसी के साथ वायरस का खतरा अब कम हो गया है. जिसके चलते लोग टेस्टिंग के लिए नहीं आ रहे हैं.
इन शहरों में ये है हाल
इसके साथ ही यूपी के अन्य शहरों में भी कोरोना का कहर लौटता नजर आ रहा है. सिर्फ जून महीने की ही बात करें तो लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस 3 गुना से अधिक हो गए हैं. वहीं लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या जून में ही 5 गुना से अधिक पहुंच गयी है. प्रदेश में दूसरे नंबर पर सबसे प्रभावित जिला गौतमबुद्ध नगर है. साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की कम गंभीरता के कारण टेस्टिंग में कमी आई है.
ये भी पढ़ें:-
Hardoi Crime News: घरेलू विवाद में ससुर ने बहू की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया