Ghaziabad Coronavirus: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना वायरस की दस्तक हुई है. बीजेपी पार्षद जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 71 दिन बाद कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. पिछली बार 10 अक्टूबर को कोविड का मामला उजागर हुआ था. बुधवार को महेंद्र एनक्लेव में रहने वाले बीजेपी पार्षद अमित त्यागी को खांसी और सांस की तकलीफ ज्यादा महसूस हुई. उन्होंने हर्ष ईएनटी अस्पताल में कोरोना का टेस्ट करवाया.
71 दिन बाद गाजियाबाद में कोरोना वायरस की एंट्री
जांच करनेवाले डॉक्टर बीपी त्यागी ने अमित त्यागी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि कर दी. बीजेपी पार्षद अमित त्यागी को विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने सरकारी अस्पताल में भी टेस्ट कराया. सरकारी अस्पताल की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. कोरना वायरस का नया सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई. बताया जाता है कि अमित त्यागी की एंटीजन और आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बीजेपी पार्षद होम आइसोलेशन में चले गए हैं.
जांच में संक्रमित पाए गए नगर निगम के बीजेपी पार्षद
डॉक्टर अमित त्यागी के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टर बीपी त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. उन्होंने लोगों को एतियात बरतने की सलाह दी है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचने को कहा है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 को लेकर अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई है. डॉक्टर ने दावा किया कि समय समय पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया जाता है. डॉक्टर बीपी त्यागी के मुताबिक लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. खांसी, बुखार और सांस की तकलीफ होने पर जांच करवाएं.