Harsh Firing viral video: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में हर्ष फायरिंग के दो मामले सामने आए हैं. प्रशासन की सख्ती के बावजूद शादी विवाह में हर्ष फायरिंग के मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है. लोग उत्साह पूर्वक शादी में हर्ष फायरिंग करते दिखाई देते नजर आ जाते हैं. प्रशासन की तरफ से हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध है, किंतु यह सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं लेता है. गाजियाबाद थाना कोतवाली घंटाघर इलाके से दूल्हा दुल्हन का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो गया है. दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर दोनों हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. यह दोनों प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मैरिज होम में शादी समारोह में की गई कथित रूप से फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है.
यह घटना 9 दिसंबर की है
इस पूरे मामले पर सीओ प्रथम स्वतंत्र सिंह ने कहा कि हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल साइट पर तेज़ी से वायरल हो रही थी. पुलिस ने पड़ताल की तो इस दौरान पाया गया है कि यह घटना दिनांक 9 दिसंबर की है. यह वीडियो थाना कोतवाली क्षेत्र घंटाघर के सूर्या फ़ॉर्म हाउस का है, जहां पर एक विवाह समारोह चल रहा था. फार्म हाउस में स्टेज पर दूल्हा दुल्हन ने हर्ष फायरिंग की. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मामले की वैधानिक कार्रवाई की जारी है.
वहीं हर्ष फायरिंग का दूसरा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां पर दो युवकों के राइफल और पिस्टल से फायरिंग करने की वीडियो सामने आई.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: मायावती ने सपा पर साधा निशाना, बोलीं- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले...