Ghaziabad Court: गाजियाबाद में जिला जज और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद मामला शांत होने के नाम नहीं ले रहा है, सोमवार को    भी गाजियाबाद कोर्ट में भी वकीलों ने जमकर नारेबाजी की और जिला जज को बर्खास्त करने की मांग की. वकील बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर में इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया, वकीलों का कहना है कि जब तक जज को बर्खास्त नहीं किया जाएगा उनकी हड़ताल जारी रहेगी. 


हड़ताली वकीलों ने आरोप लगाया कि जिस तरह उन पर लाठीचार्ज किया गया उससे जलियावाला बाग को घटना याद आ गई. कोर्ट रूम को बंद करके उन पर लाठीचार्ज किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जज के आदेश पर पुलिसकर्मियों ने ये किया था. 


वकीलों ने किया हड़ताल का ऐलान
गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकीलो पर हुए लाठीचार्ज असर अब दूसरे जिलों में देखने को मिल रहा रहा है. यूपी बार काउंसिल ने भी इस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए गाजियाबाद कोर्ट के वकीलों के समर्थन में सोमवार को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. यूपी के कई जिलों में आज वकील हड़ताल पर चले गए हैं ऐसे में पुलिस के सामने क़ानून व्यवस्था को संभालने की चुनौती भी बढ़ गई है. 


बता दें 29 अक्टूबर को एक मामले में आरोपियों कि जमानत याचिका पर सुनवाई करते समय जिला जज और आरोपियों के वकील नाहर सिंह यादव के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई और मामला इतना बढ़ गया पुलिस को हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा. 


इस लाठीचार्ज के बाद वकीलों का आक्रोश और बढ़ गया, जिसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच तनातनी शांत होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं दूसरी तरफ़ कई वकील संगठन भी इस घटना को लेकर वकीलों के समर्थन में उतर आए हैं. ऐसे में आज कोर्ट की कार्रवाई पर भी इसका असर दिखाई देगा.