Ghaziabad Corona Update: नए साल से पहले देश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है. देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. गाजियाबाद में बीते रोज 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाजिटिव पाए गए हैं. तीनों लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है और सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं.
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन की क्या तैयारी है इस पर एबीपी न्यूज ने गाजियाबाद के सीएमओ भवतोष शंखधर से बात की. सीएमओ ने बताया कि जिले के प्राइवेट और सरकारी दोनों अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं. साथ ही जिले के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट हैं.
"खांसी जुकाम होने पर टेस्ट जरूर कराएं"
सीएमओ ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सावधान रहें, खांसी जुकाम होने पर टेस्ट जरूर कराएं. जिले के सीएचसी और पीएचसी में कोरोना की टेस्टिंग हो रही है. इसके अलावा भीड़ भाड़ वाले इलाकों से भी बचकर रहें. मास्क सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें. RTPCR के लिए जिले में लैब है. जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए हम सैंपल को बाहर भेजते हैं. कल वाले सैंपल को भी बाहर भेजा गया है.
"मरीजों की कर रहे मॉनिटरिंग"
भवतोष शंखधर ने बताया कि गाजियाबाद में अभी तक 3 मरीज हैं और तीनों ही होम आइसोलेशन में हैं. इनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. लोगों से अपील है कि सावधान रहें. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की दिक्कत हुई थी. अब जनपद के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट है. 11 ऑक्सीजन प्लांट सरकार के अस्पताल में हैं. एक एलएम ऑक्सीजन प्लांट भी लगा हुआ है. प्राइवेट और सरकारी अस्पताल भी अलर्ट मोड पर हैं.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में कब लागू हो सकता है यूनिफॉर्म सिविल कोड? सीएम धामी ने दिया बड़ा अपडेट