मोबाइल टावर के उपकरण चोरी करने वाला इनामी बदमाश जोधपुर से गिरफ्तार, 15 लाख का सामान बरामद
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
Ghaziabad News Today: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश उस गैंग का सदस्य है जो मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करके उनको विदेश में बेच देता था. इस गैंग के अब तक 46 बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं.
आरोपी को गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 लाख रुपये का माल बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने जुटी है. इसकी गिरफ्तार से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
कई राज्यों में करते थे चोरी
इस संबंध में गाजियाबाद एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद राय ने बताया की क्राइम ब्रांच ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त राहुल गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र का रहने वाला है, जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद राय ने बताया कि यह उस गिरोह का सदस्य है जो दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, असम, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में जियो और एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावरों से RR यूनिट बैटरी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चोरी करके विदेशों में बेचा करते थे. पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के 46 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिन से भारी मात्रा में महंगे मोबाइल टावर के उपकरण बरामद हुए हैं.
गैंग के सदस्यों ने बांट रखा था काम
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद राय ने आगे बताया कि गिरफ्तार राहुल के कब्जे से भी 15 लाख रुपये के मोबाइल टावर की दो रेडियो रिसीवर यूनिट मिली है. पुलिस के मुताबिक, इनका गैंग अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग सदस्य रखे थे.
जिनमें से किसी का काम चोरी करना होता था कोई माल की डिलीवरी करता था, तो कोई उसे विदेश में बेचता है. इस गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. मोबाइल टावर से इन महंगे उपकरण चोरी होने के बाद नेटवर्क में दिक्कत आती थी.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में साध्वी हर्षा रिछारिया के इस काम पर भड़के शंकराचार्य, बोले- सुंदरता नहीं बल्कि...