Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 15 हजार के इनामिया सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 35 लाख कीमत के चोरी हुए विभिन्न विभिन्न मॉडल के 40 दोपहिया वाहन बरामद हुए है. इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम ब्रांच दीक्षा शर्मा ने बताया इस गैंग का सरगना आकाश, गंजा, जंगली, सुनील और रवि रोबिन रिंकू मोहसिन पहले से ही गाजियाबाद थाना कौशांबी से वाहन चोरी के केस में आरोपी चल रहा था. पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि तीन-चार लोगों का इनका संगठित गिरोह है. यह अलग-अलग जिले में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.


दरअसल जिस जिले में चोरी करनी होती थी ये अपने गिरोह के सदस्य को बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर बुला लिया करते थे. जिसके बाद मास्टर चाबी के जरिए दोपहिया वाहनों का ताला तोड़कर बाइक को चुरा ले जाते थे और उन्हें एक सुरक्षित स्थान पर छुपा दिया करते थे. इन वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर पांच से छह हजार रुपए में रिसीवर को आगे बेच देते थे. इन आरोपियों के आदित्य वर्ल्ड सिटी के पास बम्हेटा रोड पर एक खाली प्लॉट भी है जो चारदीवारी से घिरा हुआ है.


Pit Bull Dog Lucknow: खूनी कुत्ते पिटबुल की हर जगह हो रही चर्चा, जानें- क्या हैं पालने के नियम, लखनऊ नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी


इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही 


गिरफ्तार आरोपियों ने बताया पहले वाहन चुराकर मेरठ के सोतीगंज में कटाई के लिए बेच दिया करते थे लेकिन अब सोतीगंज बंद हो गया है. इस गिरोह ने दिल्ली-एनसीआर में 400 से 500 मोटरसाइकिल चोरी करके कटवाई और बेची हैं. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना आकाश, गंजा, जंगली, सुनील और रवि रोबिन रिंकू मोहसिन को गिरफ्तार किया गया है. दो आरोपी संजय और सुनील फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें-