Ghaziabad Crime: इंदिरापुरम मर्डर केस में बड़ा खुलासा, मिर्जापुर-2 वेब सीरीज देखकर भाई ने ऐसे रची थी हत्या की साजिश
Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में 22 अप्रैल को हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मिर्जापुर-2 वेब सीरीज देखकर आरोपी ने हत्या की योजना बनाई थी.
![Ghaziabad Crime: इंदिरापुरम मर्डर केस में बड़ा खुलासा, मिर्जापुर-2 वेब सीरीज देखकर भाई ने ऐसे रची थी हत्या की साजिश Ghaziabad Crime Brother murder in property dispute in Indirapuram police arrested accused Uttar Pradesh ANN Ghaziabad Crime: इंदिरापुरम मर्डर केस में बड़ा खुलासा, मिर्जापुर-2 वेब सीरीज देखकर भाई ने ऐसे रची थी हत्या की साजिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/39d7421729a6736ff375787daa56c609_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के हिंडन बैराज कनावली नहर के पास हुए मर्डर केस के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मिर्जापुर-2 वेब सीरीज देखकर अपने ही भाई की हत्या की योजना बनाई थी. बीते 22 अप्रैल को हिंडन बैराज कनावली नहर के पास एक युवक का शव मिला था. घटनास्थल का पुलिस ने निरीक्षण किया और टीमें गठित कर अपराधी की तलाश में जुट गई थी.
सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. शव की शिनाख्त अंकुर के नाम से हुई थी जिसके बाद मृतक के भाई ने तहरीर दी थी. पुलिस को पहले दिन से मृतक के भाई तेजपाल पर संदेह हो रहा था. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और पूछताछ करते हुए, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक अंकुर के भाई तेजपाल को गिरफ्तार किया.
आरोपी ने पुलिस को दी ये जानकारी
पुलिस पूछताछ में तेजपाल ने बताया कि विजय नगर में पैतृक मकान और एक प्लॉट गोविंदपुरम में था. नोएडा में एक फ्लैट है जिसके बंटवारे की बात लगातार चलती रहती थी. अभियुक्त संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था. जिस संबंध में दोनों भाइयों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई. संपत्ति पर अधिकार के लिए तेजपाल ने अपने भाई को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
उसके बाद अंकुर को बहाने से कनावली हिंडन बैराज पर लाया और जंगल में सुनसान जगह पर ले जाकर पेंचर लगाने वाले सूजा से गोदकर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया. उसके बाद तेजपाल अपने भाई अंकुर की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और लैपटॉप पानी की बोतल लेकर फरार हो गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्रा ने दी ये जानकारी
गाजियाबाद इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्रा घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र इंदिरापुरम के हिंडन बैराज के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिला था. उसकी पहचान कराई गई, मृतक की पहचान अंकुर पाल के रूप में हुई जो विजय नगर क्षेत्र का रहने वाला था.
इसके बाद थाना अध्यक्ष इंदिरापुरम और सेकंड अफसर चंद्रकांत पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित करके केस को वर्कआउट करने का प्रयास किया. जिसमें पता चला कि उसके बड़े भाई ने जिसका नाम तेजपाल है इसने प्रॉपर्टी के विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
पूछताछ में पता चला कि मिर्जापुर-2 वेब सीरीज देखकर उसने हत्या का मन बनाया और उसी ढंग से इसने प्लान किया था. सुआ घोंपकर के इसने हत्या की थी. आरोपी ने अपनी स्कूटी घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर खड़ी कर दी थी और मृतक की मोटरसाइकिल पर बैठकर ही वहां पहुंचा था.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan News: आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)