Ghaziabad Crime: गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद थानाक्षेत्र के डीएलएफ (DLF) में 5 मई की रात को 20 साल की युवती की लूटपाट के इरादे से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. मौके पर गाजियाबाद के एसएसपी मुनि राज पहुंचे थे और घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही थी. वहीं गाजियाबाद की थाना साहिबाबाद पुलिस ने घटना की सफल जांच की.
दरअसल युवती के पति और उसकी मुंहबोली मौसी ने ही महिला की हत्या की थी. इसके साथ ही क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर पुलिस को गुमराह किया गया और लूटपाट करके हत्या का ड्रामा दिखाया इसके बाद पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच कर रही थी. घटनाक्रम के खुलासे के लिए टीम गठित की गई, पुलिस ने सबूत जुटाते हुए मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया.
क्या है पूरा मामला?
एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पति संतोष और उसकी मुंहबोली मौसी शांति ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि संतोष को 2009 से वह जानती है और पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में उसकी मुलाकात हुई तभी से वो साथ रह रहे थे. दोनों के बीच आपस में अवैध संबंध थे. साल 2022 में संतोष की शादी सोनी से करवा दी गई.
इसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी और सोनी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. किसी बात को लेकर संतोष की पत्नी सोनी और उसकी मुंहबोली मौसी में मारपीट हो गई.इसके बाद संतोष की पत्नी को अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था. इसके बाद सोनी ने कहा मुझे प्रताड़ित किया जाता है, मैं तुम लोगों को मजा चखाती हूं यह कहकर सोनी ने कुछ लिक्विड पी लिया जिससे उसके मुंह में झाग आना शुरू हो गया इसके बाद उसका शरीर ठंडा पड़ने लगा.
घटना को डायवर्ट करने की कोशिश
घटना को डाइवर्ट करने के लिए ऑडियो वायर से सोनी ऑफ संतोषी का गला काट कर हत्या कर दी और अलमारी को छेनी से तोड़कर उसमें रखे लगभग ₹50000 व ज्वैलरी निकाल ली और घटना को दूसरा रूप देने का प्रयास किया और उन्होंने पुलिस को गुमराह किया. पुलिस ने मृतका के पति संतोष और उसकी मुंह बोली मौसी शांति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक