एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
UP News: गाजियाबाद में एक तरफा प्यार में युवक ने प्रेमिका को गोली मार दी. लड़की को एमएमजी अस्पताल से दिल्ली की जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के डूंडाहेड़ा गांव में एक युवक ने एक 17 वर्षीय लड़की को गोली मार दी. आरोपी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है. लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पूरा मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद की थाना क्रॉसिंग इलाके के डूंडाहेड़ा में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिक लड़की जिसको एक तरफा प्यार में रवि नाम का युवक काफी समय से परेशान कर रहा था. युवक शादीशुदा होने के बावजूद उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था. वह घटना से दो दिन पूर्व नाबालिग लड़की के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा था. जब परिजनों और लड़की ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया तो आरोपी इससे भड़क गया. आरोपी युवक रवि ने बदला लेने के लिए अवैध तमंचे से लड़की के माथे के पास गोली मार दी. लड़की को गंभीर हालत मे जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़की की हालत बिगड़ते देख दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के रेफर किया गया है. इस गोली कांड से अफरा तफरी का आलम हो गया. गोली मारने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई.
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें जब इस घटना की सूचना मिली वह ड्यूटी पर थे. घर पहुंचने पर उन्होंने लड़की को एमएमजी अस्पताल ले गए. जहां से लड़की को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस पूरे मामले पर डीसीपी देहात विवेक चंद्र यादव ने बताया युवक रवि ने डूंडाहेड़ा गांव में 17 वर्षीय लड़की पर अवैध तमंचे से गोली मार दी. लड़की का उपचार चल रहा है यह दोनो एक दूसरे से परिचित है, युवक रवि पहले से ही शादीशुदा हे, जिसके बच्चे भी है, कुछ शादी को लेकर लड़की के घर से बात की थी. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी 24 वर्षीय रवि को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं.
ये भी पढे़ं: 'सीएम योगी को हटाना चाहते हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, खुद बनना चाहते हैं CM'- अखिलेश यादव