UP Crime News: गाजियाबाद में महिला ने पड़ोसियों के बहकावे में आकर अपनी ही बेटी कि हत्या कर दी. गरिमा गार्डन में रहने वाली नफीसा ने रात करीब 10 बजे अपनी बेटी अमरीन कि तकिये से मुंह दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने खुद पुलिस को इसकी सूचना दी और फरार हो गई. दरअसल महिला ने अपनी बेटी कि हत्या करने के बाद पुलिस को फोन करके कहा कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी, इसलिए आप मेरे घर आ जाइए. इसके बाद उसने अपने पड़ोसियों से भी कहा कि मैंने अपनी बेटी की हत्या कर दी है, अब कोई उसकी शिकायत नहीं कर सकेगा.
पुलिस को सूचना देकर हुई फरार
इस मामले में पुलिस का कहना है कि नफीसा ने अपने पड़ोसियों के शिकायतों कि वजह से अपनी बेटी कि हत्या कर दी. शुरुआती जांच में बेटी के चरित्र पर सवाल उठने की बात सामने आई है. दरअसल महिला की बेटी अमरीन की युवकों से दोस्ती थी. इस बात पर उसके पड़ोसी उसकी मां को तरह-तरह की बातें कहते थे और तरह-तरह की बातें बनाते थे. नफीसा ने अपनी बेटी के चरित्र के बारे में बातें सुन कर और पड़ोसन की बातों में आकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस को सूचना देने के बाद वो फरार हो गई.
दूसरे बच्चों को भेज दिया बाजार
हत्या करने वाली महिला दिल्ली के अस्पताल में काम करती है. उसने अपनी बेटी अमरीन की हत्या करने के लिए अपनी दूसरी बेटी नसरीन और बेटे असद को बाजार भेज दिया था. अमरीन अपने दोनों भाई बहनों से उम्र में बड़ी थी,उसकी उम्र 19 थी. उसकी बहन 12 साल की है और भाई 10 साल है. दोनो भाई बहन जब बाजार से लौटे तो देखा मां बड़ी बहन के शव के पास बैठी थी.
बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनकी मां पड़ोसियों की बातों से तंग आ चुकी थी और उन्होंने उनकी बड़ी बहन को कई बार समझाया कि वो लड़कों से बातचीत बंद कर दे. इतना ही नहीं अमरीन नशा भी करने लगी थी इसलिए मां काफी परेशान थी. बच्चों के मुताबिक उनके पिता की एक साल पहले मौत हो चुकी है इसके बाद ही उनकी बहन की शिकायतें सामने आने लगी है.
पड़ोसियों को कही ये बातें
नफीसा ने अपनी बेटी कि हत्या करने के बाद पड़ोसियों को जा कर कहा कि अब उसको बेटी कि कोई शिकायत नहीं आएगी और वो फरार हो गई. उसने पड़ोसियों से ये भी कहा कि वो अपनी बेटी की शिकायतों से तंग आ चुकी थी. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने खुद 112 पर अपनी बेटी की मौत की सूचना दी थी जिसके बाद वो मौके से फरार हो गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है हालांकि अब तक इस मामले में परिवार वालों ने कोई शिकायत नहीं की है.