गाजियाबाद में युवक ने दस पहले किया था प्रेम विवाह,अब लड़की के ताउ के लड़के ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल
UP News: गाजियाबाद से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है. परिजनों की शिकायत पर थाना कोतवाली घंटाघर ने केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी.
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के थाना कोतवाली घंटाघर क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को जमीन पर गिराकर पीटा जा रहा है. वहीं पिट रहे युवक को बचाने आए युवक के साथ भी मारपीट की जा रही है. वीडियो के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि, जिस युवक की पिटाई की गई है उसको पीटने वाले उसकी पत्नी के ताऊ के लड़के हैं. युवक ने 10 साल पहले लव मैरिज की थी. इस शादी से वह नाखुश थे. तभी से वह रंजिश रखते हैं. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के जस्सीपुरा के रहने वाले अजीम कुरैशी ने बताया कि उनके भाई शाहनवाज ने 2014 में एक लड़की से लव मैरिज की थी. लड़की के परिवार वाले शादी के लिए तैयार थे, उनको किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं थी. लेकिन लड़की के ताऊ के लड़के तभी से रंजिश रखते हैं. अजीम के मुताबिक 2019 में भी उसके भाई के साथ मारपीट की गई थी.
उनका भाई शाहनवाज इसी रंजिश के चलते गाजियाबाद छोड़कर दिल्ली रहने लगा था. शाहनवाज स्क्रैप का काम करता है. जब वह गाजियाबाद आया और अपनी ससुराल जस्सीपुरा से अपने घर कैला भट्टा जा रहा था, तभी उसे घेर कर उसकी पत्नी के ताऊ के लड़के ने उस पर हमला कर दिया. अजीम के मुताबिक उसको बेहरमी से पीटा गया है.
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
अजीम के मुताबिक शाहनवाज की पत्नी का भाई नदीम भी जब शाहनवाज को बचाने आया तो उसको भी पीटा गया. वही इस मामले में थाना कोतवाली घंटाघर प्रभारी अनुराग शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, तहरीर मिली थी जांच की जा रही है. पीटने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद में बजरंग दल की मांग पर खुला 60 साल पुराने मंदिर का ताला, मिली हनुमान जी की प्रतिमा