Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) इलाके में दो बच्चों की किडनैपिंग (Kidnapping) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें से पुलिस ने एक बच्ची को सकुशल बरामद किया है और एक बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल गाजियाबाद की मोदीनगर (Modinagar) कोतवाली क्षेत्र के लोरी गांव में गुरुवार रात दो बच्चों का अपहरण हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दो में एक बच्ची को देर रात सकुशल बरामद कर लिया, लेकिन दूसरी बच्ची का शव पुलिस को सुबह जंगल में मिला. पुलिस के मुताबिक बच्ची की हत्या गला दबाकर की गई है.


घर के बाहर से दो बच्चियों का अपहरण


वहीं मामले में गाजियाबाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोदीनगर थाना क्षेत्र के लोरी गांव में गुरुवार रात दो बच्चियां गली के बाहर खेल रही थी. इनमें से एक की उम्र 6 साल बाद दूसरे की उम्र 9 साल है. खेलते-खेलते दोनों बच्चियां अचानक गायब हो गई. गांववालों के मुताबिक गांव के ही एक युवक ने उन बच्चों का अपहरण किया था. वहीं बच्चियों के ना मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद एसएसपी मुनिराज और एसपी ग्रामीण ईराज रजा चार थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.


UP Politics: शिवपाल यादव की 'कंस' वाली चिट्ठी पर अरुण राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात


पुलिस ने आरोपी को जंगल से किया गिरफ्तार


सर्च ऑपरेशन के दौरान देर रात 6 साल एक बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया. जबकि आज सुबह करीब 5:30 बजे 9 साल की बच्ची का शव जंगल में मिला. वहीं पुलिस ने आरोपी को भी जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. इसके साथ ही पुलिस कई अलग एंगल पर भी जांच कर रही है.


Janmashtami 2022: जन्माष्टमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे CM योगी, बच्चों के बीच बांटी मिठाइयां, देखें तस्वीरें