Ghaziabad Crime News: ससुराल में फंदे से लटकी मिली महिला की अस्पताल में मौत, माता-पिता ने लगाया ये आरोप
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के अतरौली गांव में ससुराल में पांच दिन पहले फंदे से लटकी मिली महिला की सोमवार को मौत हो गई. महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि यह दहेज हत्या का मामला है.
![Ghaziabad Crime News: ससुराल में फंदे से लटकी मिली महिला की अस्पताल में मौत, माता-पिता ने लगाया ये आरोप Ghaziabad Crime News Woman found hanging in her in-laws' house dies in hospital, parents allege dowry murder Ghaziabad Crime News: ससुराल में फंदे से लटकी मिली महिला की अस्पताल में मौत, माता-पिता ने लगाया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/15/b44205b9d347bcda55a2c8e28d703d14_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में गाजियाबाद(Ghaziabad) के अतरौली(Atrauli) गांव में ससुराल में पांच दिन पहले फंदे से लटकी मिली महिला की सोमवार को मौत हो गई. महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि यह दहेज हत्या का मामला है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा के अनुसार, महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए मारा पीटा गया और पंखे से लटका दिया गया.
दहेज के लिए विवाहिता पर बनाते थे दबाव
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसकी चीख सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे और उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि ससुरालीजन विवाहिता को आए दिन दहेज में मोटरसाईकिल व पैसा न मिलने पर प्रताड़ित किया करते थे. पुलिस ने कहा कि महिला के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत की कि चार साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके पति तथा ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये और मोटरसाइकिल लाने के लिए उस पर दबाव डाला.
भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.अभी तक आरोपीगण पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.पुलिस अधीक्षक ने मृतका के परिजनों को आश्वासन देतेे हुए कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-
Banda News: बांदा में शादी समारोह से 2.80 लाख रुपये और कीमती सामान चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)