Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, जरा सी नोकझोंक पर पति ने पत्नी और बेटी को फावड़े से काटा
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिद्धीक नगर में एक पति ने अपनी पत्नी और 14 साल की बेटी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी. आरोपी का अपनी पत्नी और बेटी से मन मुटाव रहा करता था.
![Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, जरा सी नोकझोंक पर पति ने पत्नी और बेटी को फावड़े से काटा Ghaziabad Crime Sensation due to double murder in Ghaziabad accused cut his wife and daughter with Spade ann Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, जरा सी नोकझोंक पर पति ने पत्नी और बेटी को फावड़े से काटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/cd9a861d24f1f1974f1244bdf340862f1664545894996553_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad Double Murder. गाजियाबाद में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब गाजियाबाद पुलिस को दो हत्या की सूचना मिली. दरअसल पूरा मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिद्धीक नगर का है. जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी और 14 साल की बेटी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी.
पत्नी से रहता था मनमुटाव
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक आरोपी का अपनी पत्नी और बेटी से मन मुटाव रहा करता था. जिसके वजह से आरोपी संजय और पत्नी रेखा एक घर में होते हुए भी अलग अलग रहा करते थे. बीते दिन संजय ने अपनी पत्नी रेखा के कमरे का पानी का कनेक्शन काट दिया था. जिसके चलते रेखा को परेशानी हो रही थी. इस बात का जब उसने विरोध किया तो दोनो के बीच कहासुनी हो गई और इस कहासुनी का अन्त एक खौफनाक रूप ने ले लिया.
UP News: मुलायम सिंह के गढ़ मैनपुरी में सपा दफ्तर पर चला बुलडोजर, पार्टी कार्यकर्ताओं में मची हलचल
पत्नी के बाद बेटी को मौत के घाट उतारा
पत्नी और बेटी के विरोध करने पर आरोपी पत्नी ने पहले तो पत्नी की हत्या फावड़े से काट कर की, उसके बाद अपनी बेटी की हत्या भी उसी फावड़े से कर दी. पुलिस को हत्या की सूचना मिलने पर गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज और फोरेंसिस टीम ने खून से लथपथ लाश देखी. उसके बाद जब घर की छानबीन की तो बेटी की लाश भी दूसरे कमरे में मिली. पुलिस ने तुरंत ही आरोपी पति संजय पाल को गिरफ्तार कर लिया है.
खून के रिश्ते हुए कलंकित
बरहाल पूरे घटना के बाद एक बार फिर खून के रिश्ते कलंकित हुए है. जिसमें कुछ सवाल भी खड़े होते है. जब पति और पत्नी और बच्चे एक ही घर में अनजान की तरह रह रहें थे, तो क्या वो किसी अनहोनी की पहली दस्तक थी जिसको वक्त रहते समझा जा सकता था. फिलहाल दर्दनाक तरीके से यह घटना को अंजाम दिया गया है. जिससे एक परिवार तबाह हो गया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)