Ghaziabad News: गाजियाबाद साइबर सेल और थाना साहिबाबाद पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार इनके विरूद्ध अभियान चला रही है और ऐसी कोई शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है.


कैसे करते थे ये काम
गाजियाबाद एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी . इन अपराधियों के अपराध करने का तरीका बड़ा शातिर था. ये लोगों से क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट कराने, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, नया क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर इंटरनेट कॉल करके या मैसेज के द्वारा लिंक भेज कर फर्जी ऐप डाउनलोड करा कर पैसा अपने फर्जी वॉलेट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे.


गाजियाबाद के पीड़ित नीरज शर्मा जो साहिबाबाद में रहते हैं के मोबाइल पर इंटरनेट कॉल कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर मैसेज के द्वारा लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड कराकर पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से 29,700 रुपये की ठगी की गई थी. जिसके संबंध में सदर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. साइबर सेल गाजियाबाद द्वारा पीड़ित के क्रेडिट कार्ड की ट्रांजैक्शन के आधार पर संबंधित फिलिपकार्ड व अन्य से डिटेल प्राप्त की गई तो पता चला कि पीड़ित के पैसे  को ट्रांसफर कर लिया गया है.


ये चीजें हुईं बरामद
एसपी सिटी ने बताया, ये इंटरनेट कॉल करके, टेक्स्ट मैसेज भेजकर, आरबीएल मैक्सिमा ऐप डाउनलोड कर पीड़ित के क्रेडिट कार्ड का पैसा मर्चेंट वॉलेट जैसे नौबकर मैजिकब्रिक्स आदि में ट्रांसफर कर लेते हैं. वहां से शॉपिंग प्रयोग कर लेते हैं. अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते है. पुलिस ने इनके पास से 26 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 102 सिम कार्ड, तीन पासबुक, 7 एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड, पांच आधार कार्ड, एक एप्पल आईपैड, एक वोटर आईडी कार्ड बरामद किया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी चुनाव के एलान के बाद अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या दावा किया


UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने किया इतनी सीटें जीतने का दावा, अखिलेश यादव पर किया पलटवार