Ghaziabad News: डासना जेल में कैदी मना रहे नवरात्रि और रमजान, जेल प्रसाशन ने किए खास इंतजाम
UP News: गाजियाबाद की डासना जेल में कुल 5000 बंदी हैं, जिसमें से 1300 से अधिक बंदी नवरात्र के दौरान व्रत रख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ करीब 700 बंदी रमजान में रोजे रख रहे हैं.
Navratri 2023 Puja Dasna jail: देश भर में 22 मई से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) उत्सव मनाया जा रहा है, घर-घर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ 24 मार्च से मुस्लिमों का पवित्र माह रमजान (Ramzan) भी शुरू हो गया है. ऐसे में गाजियाबाद (Ghaziabad) की डासना जिला जेल (Dasna Jail) में गंगा-जमुनी तहजीब का अनोखा नजारा देखने को मिला. इस जेल में जहां एक तरफ कैदी मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे हैं और दुर्गा सप्तशती का पाठ व भजन कीर्तन किया जा रहा है तो वहीं मुस्लिम कैदी भी रमजान की नमाज अदा कर रहे हैं.
गाजियाबाद की डासना जेल में रमजान और नवरात्रि उत्सव दोनों ही मनाए जा रहे हैं. जेल में जहां एक तरफ बंदी दुर्गा सप्तशती का पाठ और भजन कीर्तन कर रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ नमाज भी अदा की जा रही है. एक साथ दोनों उत्सव होने की वजह से बंदियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जेल प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. जो बंदी नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं उनके लिए नवरात्रि की पूजा अर्चना का सामान और व्रत के खाने का इंतजाम किया गया है वहीं रमजान में रोजा रखने वालों के लिए सहरी और इफ्तार कराया जा रहा है.
डासना जेल में नवरात्रि के साथ रमजान भी
डासना जेल में कुल 5000 बंदी हैं, जिसमें से 1300 से अधिक बंदी नवरात्र के दौरान व्रत रख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ करीब 700 बंदी रमजान में रोजे रख रहे हैं. रमजान के दौरान शुक्रवार को जेल में नमाज होती है जोकि मौलवी द्वारा अदा करवाई जाती है.
जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने कहा कि नवरात्रि व्रत और रोजे को लेकर बंदियों को आहार उपलब्ध कराया जाता है. व्रत रखने वाले बंदियों को उबला हुआ आलू, दूध, चीनी आदि उपलब्ध कराया जाता है. रोजा रखने वाले बंदियों को ब्रेड, दूध आदि आहार उपलब्ध कराया जा रहा है. इस जेल में सभी पर्व धूम धाम से मनाए जाते हैं. अगर किसी बंदी की तबीयत खराब होती है, तो उसके लिए डॉक्टर की टीम मौजूद है जो उनका विशेष ध्यान रखा जाता है.
ये भी पढ़ें- आकांक्षा दुबे के सुसाइड के बाद एक्ट्रेस की मां का गंभीर आरोप, सिंगर समर सिंह और उनके भाई ने दी थी धमकी