उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सबसे हाईटेक जेलों में शुमार कहलाने वाली गाजियाबाद की डासना की जिला जेल (Ghaziabad Dasna Jail) में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल के डासना में एक प्राइवेट रूम में पंखे से लटककर सुसाइड करने का मामला सामने आया है . जैसे ही यह सूचना जेल में पुलिस कर्मचारियों को मिली तो जेल में हड़कंप मच गया. हालांकि मौके पर पहुंचे जेल कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों द्वारा मृतक सिपाही को पंखे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी दिखाई दी.
क्या है आत्महत्या की वजह
दरअसल मसूरी थाना इलाके के डासना में स्थित जेल में तैनात जेल वार्डन गजेंद्र ने डासना के सद्भावना कॉलोनी में स्थित एक कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. जेल कर्मचारियों की माने तो एक महिला से प्रेम संबंध होने के चलते महिला द्वारा पुलिसकर्मी को टॉर्चर किया जा रहा था जिसके चलते पुलिसकर्मी गजेंद्र ने मौत को गले लगा लिया. सूचना मिलने पर आनन-फानन में जेल के अधिकारी और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच पड़ताल में जुटे रहे. प्रेम संबंधों के चलते सुसाइड करना बताया जा रहा है.
जेल अधीक्षक ने क्या बताया
जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि जेल में तैनात जेल वार्डन गजेंद्र डासना के सद्भावना कॉलोनी के एक कमरे में अपने भाई के साथ रहता था और उसके सुसाइड करने का मामला सामने आया है. वह 3 दिन की छुट्टी पर चल रहा था और अपने आप को बीमार बता रहा था. उसने जेल प्रशासन के समक्ष मेडिकल जमा कर आज से ड्यूटी ज्वाइन करने की बात भी कही थी. विगत 2 दिन पूर्व एक महिला द्वारा जेल वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जेल प्रशासन को एक शिकायती पत्र भी दिया गया था. संभवत इसी से आहत होकर जेल वार्डन गजेंद्र ने सुसाइड किया होगा. इस मामले में परिजनों को स्थानीय पुलिस द्वारा सूचित किया गया है.
एएसपी ने क्या बताया
एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि डासना के सद्भावना कॉलोनी के एक कमरे में गजेंद्र नामक जेल कॉन्स्टेबल द्वारा सुसाइड का मामला सामने आने पर आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को सूचना दी. टीम द्वारा अहम जानकारी प्राप्त की जा रही है. मृतक की जेब से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. लिहाजा आत्महत्या का कारण प्रेम संबंध बताया जा रहा है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.