गाजियाबाद थाना वेब सिटी क्षेत्र के अंतर्गत डासना के नेशनल हाईवे पर स्थित अनंत होटल (Anant Hotel) के कमरे में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया.
एक दिन पहले ही मिलने पहुंची थी बहन
बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय महिला सरिता 17 जनवरी को बिहार से ढाई साल से डासना जेल में बंद अपने भाई चंदन को रिहाई के बाद लेने के लिए गाजियाबाद आई थी. वह 17 जनवरी से होटल में रह रही थी, किन्ही कारणों से बृहस्पतिवार को रिहाई ना होने की वजह से शुक्रवार को रिहाई होनी थी. बृहस्पतिवार को उसकी बहन अपने भाई से जेल में मिलकर आई थी.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
वहीं शुक्रवार की रात को भाई की रिहाई होने पर भाई को अपनी बहन की मौत की खबर सुनते ही खुशी का माहौल गम में बदल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम की सहायता से पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कर रहे हैं.
फांसी पर लटकी हुई थी मृतका
मृतका के भाई चंदन ने बताया मेरी बहन जेल में मिलने मुझसे आई थी उसने मुझे बताया था कि शाम तक तुम्हारी रिहाई हो जाएगी, नहीं तो कल सुबह तक. उसने मुझे बताया कि मैं पास के एक होटल में ठहरी हुई हूं मैं जब उस जगह पर गया तो वहां पर भीड़ लगी हुई थी. दरवाजे को जब काट कर खोला गया तो उसके बाद देखा गया की वह तो फांसी पर लटकी हुई थी.
पुलिस ने कैसे पता लगाया मामला
इस मामले में एसीपी वेब सिटी रवि प्रकाश सिंह ने बताया डासना स्थित होटल से सूचना मिली थी कि एक युवती का दरवाजा शाम से नहीं खुल रहा है मौके पर पुलिस पहुंचकर कटर से दरवाजे को काटकर खोला तो युवती द्वारा पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़े: कनॉट प्लेस के होटल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर