Ghaziabad News: गाजियाबाद की ATS सोसाइटी में मिला युवती का शव, दोस्त के फ्लैट में रह रही थी छात्रा
UP News: आस्था शर्मा गाजियाबाद के निजी मेडिकल संस्थान की छात्रा थी. पुलिस का कहना है कि छात्रा का एटीएस सोसाइटी के दूसरे टावर से शव बरामद हुआ है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम (Indirapuram) थाना क्षेत्र की एटीएस सोसाइटी (ATS Society) में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. अब मामले में नया अपडेट सामने आया है. पुलिस के मुताबिक युवती एटीएस सोसाइटी के एक फ्लैट में रह रही थी. फ्लैट युवती के दोस्त का बताया गया है. युवती की पहचान मूल रूप से दिल्ली निवासी आस्था शर्मा के रूप में हुई है. मृतिका के पिता का नाम अजय शर्मा है. आस्था शर्मा गाजियाबाद के निजी मेडिकल संस्थान की छात्रा थी. पुलिस का कहना है कि छात्रा का एटीएस सोसाइटी के दूसरे टावर से शव बरामद हुआ है.
पुलिस खंगाले 75 सीसीटीवी कैमरे
पिछले एक साल से मेडिकल छात्रा दोस्त के फ्लैट में रह रही थी. पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि युवती डिप्रेशन का शिकार थी. गाजियाबाद पुलिस ने लगभग 70 से 75 सीसीटीवी कैमरा चेक किए हैं. एटीएस सोसाइटी में रहने वाले लोगों के मुताबिक मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है. पुलिस सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रही है. एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि दोस्त पिछले एक साल से युवती को जानता था. दोनों एक साल से दोस्त बने हुए थे.
मेडिकल छात्रा की मौत बनी पहेली
दोस्ती में युवक ने युवती को रहने के लिए अपने फ्लैट में जगह दे दी थी. लेकिन मेडिकल छात्रा का शव सोसाइटी के दूसरे टावर से बरामद हुआ है. युवती अकेली जाते हुए दूसरे टावर की लिफ्ट में दिखाई दी. फिलहाल पुलिस प्रथमदृष्टया मामले को आत्महत्या मान रही है. परिजनों ने हादसे के पीछे अभी किसी पर शक नहीं जताया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस के लिए मेडिकल छात्रा की मौत पहेली बनी हुई है.