Ghaziabad News: सिर तन से जुदा करने की धमकी की खबर निकली फर्जी! डॉक्टर ने इस वजह से खुद ही रच डाली साजिश
UP News: गाजियाबाद में एक डॉक्टर ने सिर तन से जुदा करने की धमकी मिलने की शिकायत पुलिस से की थी. हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
![Ghaziabad News: सिर तन से जुदा करने की धमकी की खबर निकली फर्जी! डॉक्टर ने इस वजह से खुद ही रच डाली साजिश Ghaziabad death threats to doctor is fake Police busted case IN Ghaziabad UP ANN Ghaziabad News: सिर तन से जुदा करने की धमकी की खबर निकली फर्जी! डॉक्टर ने इस वजह से खुद ही रच डाली साजिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/8257d6de4f709d9098bb5d1409af184e1663501687454340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Latest News: गाजियाबाद में एक डॉक्टर ने सिर धड़ से अलग किए जाने की धमकी मिलने की शिकायत पुलिस से की. पुलिस को दी जानकारी में उसने कहा कि मैं और मेरा परिवार भयभीत है. मेरी जान खतरे में है. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच की तेज कर दी. गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले चौंकाने वाला खुलासा किया है. पूरा मामला गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र की अंबेडकर नगर कॉलोनी का है, अरविंद वत्स अकेला अपना क्लीनिक चलाते हैं. डॉक्टर ने गाजियाबाद एसएसपी को यह जानकारी दी कि उन्हें अमेरिका के नंबर से कई बार कॉल आया है कि अगर तुमने हिंदू संगठन का साथ नहीं छोड़ा तो सिर धड़ से अलग कर दिया जाएगा जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर नंबर को ट्रेस किया है.
गाजियाबाद एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया लोकप्रियता पाने के लिए अरविंद कुमार वत्स ने ही पूरी साजिश रची. जिस नंबर से कॉल आई थी, वह बिहार के अनीस कुमार महतो नामक व्यक्ति की थी. अनीश कुमार महतो को अस्थमा की बीमारी थी, डॉक्टर से कंसल्ट और इंटरनेट कॉलिंग के जरिए और बातचीत चैट करते थे, इसके बाद डॉक्टर ने भी पूछा कि ये किस तरह का नंबर आता है, अनीश कुमार महतो ने बताया कि मैंने इन्टरनेट कॉलिंग बना रखा है उससे आपको कॉल करता हूं, उस दिन पहले फोन किया था कि दवाई लेने के लिए गाजियाबाद आना है. डॉक्टर ने इसी नंबर को बताया पुलिस को कि उन्हें कॉल आई है, अमेरिका से कॉल पर सिर तन से जुदा करने की धमकी मिल रही है, जब अनीश कुमार महतो से इस पूरे मामले को पुलिस ने पूछताछ कि तो सच्चाई से उठा पर्दा उठा, और पता चला कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए डॉक्टर ही स्वयं यह साजिश रच रहा था.
अनीस कुमार महतो का इस मामले में कुछ लेना देना नहीं है, यह टसन दिखाने के लिए, इंटरनेट कॉलिंग माध्यम का प्रयोग करता था. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुकदमे को खारिज किया जाता है और डॉक्टर के विरुद्ध झूठी सूचना देने भ्र्माक खबर फैलाने के मामले में खबर फैलाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गाजियाबाद एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर को जिस नंबर से कॉल आ रही थी वो युवक अनीस कुमार महतो ने बताया कि मैं अस्थमा का मरीज हूं. डॉक्टर से उनके फोन पर कॉल और मैसेज के जरिए ही बात करता था. ऑनलाइन पेमेंट कर दिया करता था. डॉक्टर ने मुझसे जानकारी ली की यह किस तरह का नंबर है जिससे कॉल आती है इसके बाद मैंने बताया इंटरनेट कॉलिंग के जरिए मैने डॉक्टर साहब को फोन किया था कि मुझे दिखाने के लिए आना है. उसने बताया कि इस बारे में जब मुझे जानकारी मिली तो पुलिस को सारी घटना बताई.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)